बनारस की बेटी ने तोड़े तीन नेशनल रिकॉर्ड तो बिहार का लाल जीता कांस्य पदक
- पटियाला में चल रही राष्ट्रीय जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में बिहार के लाल कन्हैया ने पदक जीता है. वहीं सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग में वाराणसी के बेटी पूर्णिमा पांडेय ने तीन रिकॉर्ड तोड़े दिए हैं.
वाराणसी. पंजाब के पटियाला में नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान में चल रही राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप वारणसी के बेटी ने तीन रिकॉर्ड तोड़े हैं. सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बनारस की पूर्णिमा पांडेय ने तीन रिकॉर्ड तोड़े हैं. पूर्णिमा ने 87 किलो से अधिक के वर्ग में 223 किलो वजन उठाकर नया राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया है. इसके साथ ही स्नैच में 101 किलो और क्लीन एंड जर्क में 122 किलो उठाकर दोनों वर्गों का नया रिकार्ड बनाया है. इसके साथ ही पाटियाला में नौ से 13 अगस्त तक चलने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बिहार के लाल कन्हैया को कांस्य पदक हासिल किया है.
इसके साथ ही राष्ट्रीय जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में सीतामढ़ी के एकलव्य ट्रेनिंग सेंटर की तरफ से कन्हैया को कांस्य पदक मिला है. बिहार के जहानाबाद के कन्हैया कुमार ने 67 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है. कन्हैया ने कांस्य पदक जीतकर बिहार का मान बढ़ाया है और इसके साथ ही उन्होंने सीतामढ़ी के बिहार एकलव्य ट्रेनिंग सेंटर का भी नाम रोशन किया है.
सलमान खान ने सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू से की मुलाकात, इस वजह से हो गए ट्रोल
वहीं अरुणाचल प्रदेश ने पंजाब के पटियाला में राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक सहित 10 पदक जीते हैं. अरुणाचल प्रदेश को दो स्वर्ण पदक बेंगिया तानी और चारु पेसी ने दिलाए हैं. तानी ने पुरुषों के 61 किग्रा भार वर्ग में 240 किग्रा (स्नैच में 105 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 135 किग्रा) के साथ स्वर्ण पदक जीता है. वहीं चारु पेसी ने पुरुषों के जूनियर 61 किग्रा वर्ग में जीत हासिल की है.
अन्य खबरें
भारतीय हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय ने काशी विश्वनाथ को समर्पित किया मेडल
12 अगस्त को वाराणसी आएंगे CM योगी, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा
टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतकर हॉकी खिलाड़ी ललित कुमार पहुंचे वाराणसी, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
वाराणसी में बाढ़ जैसे हालात से PM मोदी परेशान, DM से बात कर दिए खास निर्देश