वाराणसी: बैंक मैनेजर के घर लाखों के गहनों की चोरी, खेत में मिली खाली अटैची
- वाराणसी के मिर्जामुराद में प्राइवेट बैंक मैनेजर के घर लाखों के आभूषण चोरी हो गए.चोरो ने सोये हुए सदस्यों के मकान के दरवाजे के बाहर लगी कुंडी को बंदकर घटना को अंजाम दिया.

वाराणसी: के मिर्जामुराद क्षेत्र के अषाढ़ गांव में रविवार की रात चोरों ने एक घर में लाखों के सामान पर हाथ साफ कर लिया. चोर घर के अंदर घुसे और सो रहे लोगों के कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर वारदात को अंजाम दिया. जिसमें कि यदि किसी व्यक्ति की नींद खुल भी जाए तो वह शातिर चोरों तक आसानी से न पहुंच पाए.
जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोर बास की मदद से छत पर चढ़ मकान के अंदर दाखिल हो गए. उसके बाद सो रहे लोगो के कमरे की कुंडी बाहर से बंद करने के बाद दूसरे कमरे का ताला तोड़ आलमारी में रखी पेटी से एक अदद सोने का हार, एक अदद चैन व दो अँगूठी उड़ा ले गए. जबकि वही कपड़ा भरा अटैची पास के एक ट्यूबेल के पास फेक दिया.
नशीला पदार्थ पिलाकर ट्रैक्टर ले भागे बदमाश, कार्रवाई के नाम पर सुस्त पड़ी पुलिस
जिसके बाद सोमवार की सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने खेत में पड़ी अटैची को देख लोगों से बातचीत कि तो पता चला कि विनोद पांडेय के घर मे चोरी हुई है. बता दें विनोद पांडेय वाराणसी स्थित एक प्राइवेट बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात है और वहीं मीरापुर बसही में किराए के मकान में रहते है. घटना की सूचना मिलते ही तड़के सुबह आषाढ़ गांव पहुचे विनोद पाण्डे ने अपने घर मे देखा की टूटे आलमारी के अंदर अटैची गायब थी.
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा मोटरसाइकिल चोर, तीन बाइक बरामद
अटैची के साथ ही उसमें रखा रखा सोने का एक अदद हार, एक चैन व व दो सोने की अंगूठी चोरी हो गई है. लोगो ने बताया कि कपड़ा भरा अटैची ट्यूबेल के समीप फेंकी पड़ी है. चोरी गए जेवरात की कीमत चार लाख बताई गई. चोरी के भुक्तभोगी विनोद पाण्डेय मिर्जामुराद थाने पहुँच अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद से पुलिस जांच में जुटी है.
अन्य खबरें
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की चमक हुई फीकी, सब्जी मंडी थोक रेट
सिविल ड्रेस में कप्तान ने हंगामा मचा रहे शराबियों को पकड़ा, दारोगा लाइन हाजिर
वाराणसी: धूम-धाम से मनाया जायेगा बारावफात पर्व, जुलूस निकालने की इजाजत नहीं
नशीला पदार्थ पिलाकर ट्रैक्टर ले भागे बदमाश, कार्रवाई के नाम पर सुस्त पड़ी पुलिस