वाराणसी: धूम-धाम से मनाया जायेगा बारावफात पर्व, जुलूस निकालने की इजाजत नहीं

मुस्लिमों के पवित्र त्यौहार बारावफात पर्व इस बार भी धूम-धाम से मनाया जायेगा. वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कुछ शर्तों के साथ बारावफात पर्व को मनाने के मंजूरी दें दी है. सभी कार्यक्रम कें लिए अधिकतम 200 लोगों की अनुमति होगी तथा सभी कार्यक्रम बंद जगह या टेंट लगाकर ही किया जायेगा.
जिलाधिकारी ने कार्यालय परिसर में कुछ संबंधित संस्थाओं के साथ बैठक की. जिसमें तय किया गया कि अंजुमनों को नमाज पढने तथा दुआखानी करने के लिए अनुमति दी जायेगी. किसी भी मुहल्ले में अंजुमन कार्यक्रम के लिए थाने से अनुमति लेना होगा. साथ ही रोशनी, झालर व सजावट करने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.
वाराणसी: पीएम स्वनिधि योजना से लोन लेने वाले वेंडरो से वीडियो चैट करेंगे PM मोदी
प्रशासनिक आधिकारियों ने बताया कि इस बार कोरोना के कारण केवल कार्यक्रम में आधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. बैठक में टेंट की साईज की निर्धारण सबकी सहमति से किया गया है. इसके लिए तीन चांदनी की टेंट लगाने की परमिशन संबंधित मजिस्ट्रेट द्वारा दी जायेगी. सभी आयोजकों को आवेदन में टेंट की संख्या भी देनी होगी. मस्जिदों में भी 29 की रात एवं 30 को दुआखानी की जायेगी व नात पढने का कार्यक्रम पहले जैसे ही किया जायेगा. मस्जिदों में इस कार्यक्रम के लिए अनुमति की आवश्यक नहीं होगी.
वाराणसी में दुर्गा पूजा पंडालों में देवी गीत के साथ गूंजा मिशन शक्ति का संदेश
बैठक में प्रशासन द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि इस बार जो कार्यक्रम हो रहे हैं वह सिर्फ कोविड-19 महामारी के कारण हो रहे हैं. अगले वर्ष के कार्यक्रम पूर्वरत वर्षों की तरह से होगा. इससे किसी जुलूस या उसके रास्ते पर क्लेम खत्म नहीं होगा. इस बार जुलूस नहीं निकालने के कारण अंजुमन एवं नात पढ़ने के लिए पिछले साल से अधिक अनुमति की आवश्यकता पडती है तो प्रशासन द्वारा दी जायेगा. अंजुमनों को मोहल्ले में कार्यक्रम करने के लिए अलग से अनुमति जारी की जायेगी. ताकि अंजुमने नात पढने तथा दुआखानी के माध्यम से इस पर्व को उल्लास के साथ मुहल्लों में मना सकें.
यूरिया की कालाबाजारी पर सख्त योगी सरकार, UP के सभी जिलों में टॉप-20 खरीदारों की होगी जांच
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा मोटरसाइकिल चोर, तीन बाइक बरामद
अन्य खबरें
नशीला पदार्थ पिलाकर ट्रैक्टर ले भागे बदमाश, कार्रवाई के नाम पर सुस्त पड़ी पुलिस
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा मोटरसाइकिल चोर, तीन बाइक बरामद
वाराणसी: पीएम स्वनिधि योजना से लोन लेने वाले वेंडरो से वीडियो चैट करेंगे PM मोदी
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, आज का मंडी भाव