बर्ड फ्लू के चलते सारनाथ पक्षी विहार परिसर में हुई बैरीकेटिंग, दिए गए निर्देश

वाराणसी. बर्ड फ्लू के चलते सारनाथ के पक्षी विहार परिसर में पक्षियों से दूरी बनाने के लिए वन विभाग की ओर से बैरीकेटिंग की गई है. इसके अलावा पक्षी विहार सहित आसपास के क्षेत्रों में कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया गया है.
वन क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार उपाध्याय ने बताया कि बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पक्षियों और पर्यटक को में दूरी बनाने के लिए पक्षी बाड़े के आसपास बांस बल्ली से बैरीकेटिंग कर दी गई है. इसके लिए वन कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.
गंगा टू नर्मदा नई एक्सप्रेस ट्रेन खानपान की स्वयं जिम्मेदारी संभालेगा आईआरसीटीसी
निर्देश के अनुसार वन कर्मियों को पक्षियों के हर प्रकार की हरकत पर नजर रखनी होगी. किसी पक्षी के सुस्त या उड़ते उड़ते गिर जाने पर उसे ग्लव्स पहनकर ही छूना है. इसके अलावा इसकी जानकारी वन विभाग के उच्च अधिकारियों को देने के बाद पशु चिकित्सक से संपर्क करना होगा. पक्षी विहार परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों की विशेष सफाई पर्यटकों के आने से पहले और बाद में की जाएगी.
अन्य खबरें
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना धड़ाम चांदी की चमक बढ़ी, सब्जी मंडी थोक का भाव
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बोले- अखिलेश ने मुझे 12 बार पूर्वांचल आने से रोका
वाराणसी: भाभी से अवैध संबंध के शक में दोस्त ने ही की थी राजेश की हत्या
यूपी चुनाव की तैयारी में जुटे ओवैसी-ओमप्रकाश राजभर, वाराणसी से शुरू करेगें दौरा