बर्ड फ्लू के चलते सारनाथ पक्षी विहार परिसर में हुई बैरीकेटिंग, दिए गए निर्देश

Smart News Team, Last updated: Tue, 12th Jan 2021, 3:01 PM IST
बर्ड फ्लू के कारण अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल सारनाथ के पक्षी विहार परिसर में वन विभाग ने चारों तरफ बैरीकेटिंग की है. साथ ही परिसर में कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया है.
सारनाथ पक्षी विहार परिसर में वन विभाग की ओर से बैरीकेटिंग की गई है.

वाराणसी. बर्ड फ्लू के चलते सारनाथ के पक्षी विहार परिसर में पक्षियों से दूरी बनाने के लिए वन विभाग की ओर से बैरीकेटिंग की गई है. इसके अलावा पक्षी विहार सहित आसपास के क्षेत्रों में कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया गया है.

वन क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार उपाध्याय ने बताया कि बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पक्षियों और पर्यटक को में दूरी बनाने के लिए पक्षी बाड़े के आसपास बांस बल्ली से बैरीकेटिंग कर दी गई है. इसके लिए वन कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

गंगा टू नर्मदा नई एक्सप्रेस ट्रेन खानपान की स्वयं जिम्मेदारी संभालेगा आईआरसीटीसी

निर्देश के अनुसार वन कर्मियों को पक्षियों के हर प्रकार की हरकत पर नजर रखनी होगी. किसी पक्षी के सुस्त या उड़ते उड़ते गिर जाने पर उसे ग्लव्स पहनकर ही छूना है. इसके अलावा इसकी जानकारी वन विभाग के उच्च अधिकारियों को देने के बाद पशु चिकित्सक से संपर्क करना होगा. पक्षी विहार परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों की विशेष सफाई पर्यटकों के आने से पहले और बाद में की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें