वाराणसी पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, सबसे पहले मल्टी फ्लोर पार्किंग का निरीक्षण
- पीएम के इस दौरे के मद्देनजर तैयारियां जोरों पर है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम के आगमन को लेकर जारी तैयारियों का जायजा लिया. ऐसा माना जा रहा है कि अपने इस दौरे पर पीएम वाराणसी को कई सौगातें दे सकते हैं.

वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आने वाले हैं. पीएम के इस दौरे के मद्देनजर तैयारियां जोरों पर है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम के आगमन को लेकर जारी तैयारियों का जायजा लिया. ऐसा माना जा रहा है कि अपने इस दौरे पर पीएम वाराणसी को कई सौगातें दे सकते हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार देर शाम काशी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गोदौलिया स्थित पाँच मंजिला मल्टी पार्किंग का जायजा लिया. बता दें कि इस पार्किंग का आधुनिकीकरण किया गया है. तकरीबन 5 मिनट तक सीएम योगी इस पार्किंग का निरीक्षण करते रहे. साथ ही उन्होंने गोदौलिया चौराहा का भी निरीक्षण किया.
PM मोदी की परियोजनाओं की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे सीएम योगी
इस दौरान मंत्री नीलकंठ तिवारी भी सीएम योगी के साथ मौजूद रहे. मंत्री ने मुख्यमंत्री को तमाम चीजों की ताजा जानकारी दी. बताते चलें कि पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आने वाले हैं. पीएम के दौरे के मद्देनजर तैयारियां जोरों पर है.
अन्य खबरें
PM मोदी की परियोजनाओं की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे सीएम योगी
वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में नामांकन खारिज के खिलाफ सपा कैंडिडेट कोर्ट गईं
वाराणसी कांग्रेस में कलह: 14 पदाधिकारियों ने प्रियंका और लल्लू को भेजा इस्तीफा
कोरोना टीका ले चुके पैसेंजर को एयर टिकट पर इंडिगो में 10 फीसदी छूट, बुकिंग शुरू