बीएचयू ने फिर जारी किया प्रवेश परीक्षा की तिथि, दो चरणों मे होगी परीक्षा
- बीएचयू की प्रवेश परीक्षा अब दो चरणों में होगी. परीक्षा का पहला चरण 24 से 31 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 9 से 14 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी.

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाओं के पुराने कार्यक्रमों में बदलाव करते हुए इस कार्यक्रम नए तरीके से तय किया है. कार्यक्रमों में बदलाव करते हुए बीएचयू ने अब दो चरणों में प्रवेश परीक्षा कराने का निर्णय लिया है. इसका पहला चरण 24 से 31 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 9 से 14 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी.
पहले चरण में, बीएचयू सभी स्नातकोत्तर कार्यक्रमों जैसे एलएलबी (3-वर्ष), बीएड, बीएड-स्पेशल एजुकेशन, बीपी ईडी, बीएफए और बीपीए के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. जबकि दूसरे चरण में विश्वविद्यालय यूजी प्रोग्रामों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. जिसमें बीए (ऑनर्स) आर्ट्स, बीए (ऑनर्स) सोशल साइंसेज, बीकॉम (ऑनर्स), बीकॉम - एफएमएम, बीएससी (ऑनर्स) एजी, बीए एलएलबी - 5 साल (ऑनर्स), बीएससी (ऑनर्स) मैथ्स, बीएससी (ऑनर्स) बायो , शास्त्री (ऑनर्स) और बीवीओसी के विभिन्न कार्यक्रम सम्मिलित हैं.
शेष स्नातक कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा - बीए (ऑनर्स) आर्ट्स, बीए (ऑनर्स) सामाजिक विज्ञान, बीकॉम (ऑनर्स), बीकॉम - एफएमएम, बीएससी (ऑनर्स) एजी, बीए एलएलबी - 5 साल (ऑनर्स), बीएससी (ऑनर्स) ) मैथ्स, बीएससी (ऑनर्स) बायो, शास्त्री (ऑनर्स) और बीवीओसी के विभिन्न कार्यक्रमों को दूसरे चरण में 9, 10 वीं, 11 वीं और 14 सितंबर, 2020 को आयोजित किया जाएगा.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, विस्तृत कार्यक्रम 17 अगस्त को BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जारी किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा के लिए ई-एडमिट कार्ड प्रवेश परीक्षा की तारीख से एक सप्ताह पहले वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवार ई-एडमिट कार्ड बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
अन्य खबरें
वाराणसी: जौनपुर में गड्ढे में फँसी कार, आग लगने से कार सवार ट्रांसपोर्टर की मौत
वाराणसी: भूखंड पर कब्जा हटाने गयी वीडीए की टीम को विरोध के बाद लौटना पड़ा वापस
वाराणसी: विश्वनाथ मंदिर परिसर मामले में एक सितंबर को सुनवाई
वाराणसी से गोरखपुर जा रही बस में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां