BHU में डॉक्टरों ने मोबाइल की लाइट में कर दिया ऑपरेशन, मरीजों की जिंदगी दांव पर
- बीएचयू के दंत विभाग में ऑपरेशन की दौरान लाइट चली गई जिसके बाद डॉक्टरों ने मोबाइल की फ्लैश जलाकर मरीज का ऑपरेशन कर दिया. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
वाराणसी. बीचएयू में मोबाइल की लाइट में ऑपरेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक फोटो वायरल होने लगी जिसे काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दंत विभाग के ओटी का बताया जा रहा है. फोटो वायरल करने वालों ने दावा किया है कि डॉक्टर सोमवार को एक मरीज के दांत का ऑपरेशन कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार बीएचयू में ऑपरेशन के दौरान बिजली गुल हो गई. कुछ समय तक बिजली के आने का इंतजार करने पर भी सप्लाई शुरू नहीं हुई जिसके बाद डॉक्टरों ने मोबाइल की फ्लैश लाइट यानी टॉर्च का इस्तेमाल करते हुए ऑपरेशन कर दिया.
अखिलेश यादव बनाम CM योगी के लगे पोस्टर, सपा प्रमुख ने BJP सरकार पर साधा निशाना
ऑपरेशन थियेटर में मौजूद जूनियर डॉक्टर ने अपने मोबाइल से फोटो शूट कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मोबाइल की रोशनी में ऑपरेशन होने की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और पूरे अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया. अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही है.
BHU में संस्कृति पर आधारित कोर्स की शुरुआत, एमए के साथ-साथ शोध भी होगा
अन्य खबरें
BHU में संस्कृति पर आधारित कोर्स की शुरुआत, एमए के साथ-साथ शोध भी होगा
वाराणसी में शिक्षिका के साथ धोखाधड़ी, 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
अज्ञात तत्वों ने हाईवे पर होली जला की अराजकता फैलाने की कोशिश, पुलिस हुई अलर्ट
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना थमा चांदी हुई तेज, सब्जी मंडी रेट