कोरोना काल में BHU डॉक्टरों की नाराजगी, ड्यूटी करने से किया इंकार
- ड्यूटी से मना करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के लगातार बढ़ते मामलों के बावजूद अस्पताल में मानव संसाधन समेत अन्य सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. मामले की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया है. सूत्रों के मुताबिक, यह मामला प्रधानमंत्री के दूत के तौर पर पहुंचे अरविंद कुमार शर्मा के संज्ञान में आया है.

वाराणसी- उत्तर प्रदेश कई इलाकों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते कुछ दिनों में वाराणसी में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस कोरोना संक्रमण के बीच बीएचयू पर बढ़ रहे लगातार दबाव के बीच सहयोग नहीं मिलने से नाराज 2 डॉक्टरों ने कोविड ड्यूटी करने से मना कर दिया है.
बता दें कि कोविड ड्यूटी से मना करने वाले इन डॉक्टरों का आरोप है उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहा है. बताया जा रहा है कि उन्होंने इस संबंध में आईएमएस के डायरेक्टर को भी पत्र लिखकर अवगत करा दिया है. बताते चलें कि वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में कोरोना संक्रमण के बीच मरीजों का दबाव लगातार बढ़ रहा है.
कोरोना का कहर : कमिश्नर की लोगों से वाराणसी नहीं आने की अपील, कई आदेश जारी
आपको बताते चलें कि ड्यूटी से मना करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के लगातार बढ़ते मामलों के बावजूद अस्पताल में मानव संसाधन समेत अन्य सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. मामले की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया है. सूत्रों के मुताबिक, यह मामला प्रधानमंत्री के दूत के तौर पर पहुंचे अरविंद कुमार शर्मा के संज्ञान में आया है. यह खींचातान बीते तकरीबन 1 सप्ताह से चल रहा है.
होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट तो मिलेंगे विंध्याचल मंदिर में दर्शन
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने में बढोत्तरी चांदी टूटी, आज का मंडी भाव
बिना मास्क लगाए दारोगा ने पीटकर लोगों को कराया कोविड नियमों का पालन, फोटो वायरल
वाराणसी: संपत्ति बनी लालता देवी की हत्या की वजह, मुख्य आरोपी के दो सहयोगी अरेस्ट
पूर्व IPS ने श्री ब्रह्मा वेद विद्यालय यौन शोषण मामले में उठाई जांच की मांग
अन्य खबरें
अपने उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ने वाले BJP के 15 उम्मीदवार निष्कासित,होगी कार्यवाई
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी चमका, क्या है आज का मंडी भाव
वाराणसी में कचहरी के कई अधिकारी-वकील कोरोना संक्रमित, 20 अप्रैल को खुलेगा कोर्ट
कोरोना का कहर : कमिश्नर की लोगों से वाराणसी नहीं आने की अपील, कई आदेश जारी