31 अगस्त तक बंद रहेगा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय

Smart News Team, Last updated: Wed, 5th Aug 2020, 4:15 PM IST
  • आवश्यक सेवाएँ जैसे सर सुन्दरलाल चिकित्सालय व ट्रॉमा सेन्टर में चिकित्सा व आपातकालीन सेवाएँ, विद्युत व जल आपूर्ति, स्वच्छता, सुरक्षा सेवाएँ, डेयरी, कृषि फार्म, परीक्षा ड्यूटी व कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के प्रयासों में शामिल सेवाएँ जारी रहेंगी
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय

वाराणसी। बढ़ते हुए कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी संशोधित दिशानिर्देशों के अनुपालन के हेतु, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अनलॉक 3 की अवधि में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय 31 अगस्त 2020 तक बंद रहेगा। 

ये जानकारी आज प्रशाशन ने मीडिया को दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार,  सभी आवश्यक सेवाएँ जैसे सर सुन्दरलाल चिकित्सालय व ट्रॉमा सेन्टर में चिकित्सा व आपातकालीन सेवाएँ, विद्युत व जल आपूर्ति, स्वच्छता, सुरक्षा सेवाएँ, डेयरी, कृषि फार्म, परीक्षा ड्यूटी व कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के प्रयासों में शामिल सेवाएँ जारी रहेंगी।

हालाँकि, अधिकारियों को नियमित रूप से कार्यालय आना होगा। संबंधित विभागाध्यक्ष/ कंट्रोलिंग ऑफिसर को अपने स्टाफ़ का एक रोस्टर तैयार करना होगा, जिसके तहत प्रत्येक दिन 50 प्रतिशत कर्मचारी ही कार्यालय आएंगे। ये कर्मचारी एक एक दिन के अंतराल पर रोटेशन पद्धति पर बने रोस्टर के अनुसार उपस्थित होंगे। जो कर्मचारी जिस दिन कार्यालय नहीं आएंगे वे घर से ही कार्य करेंगे और फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से हर वक़्त उपलब्ध रहेंगे।कर्मचारियों द्वारा सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का पालन करना अनिवार्य होगा। विश्वविद्यालय में रहने वाले कर्मचारियों को किसी भी आपात स्थिति में बीएचयू कंट्रोल रूम (2369242, 2369134) से सम्पर्क कर सकते हैं। 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें