Mobile snatch: पुलिस चौकी के पास बाइक सवारों ने छीना BHU छात्र का मोबाइल

Haimendra Singh, Last updated: Tue, 12th Oct 2021, 11:35 AM IST
  • मंगलवार की सुबह बाइक सवार चोरों ने बीएचयू के छात्र का मोबाइल छीन लिया. घटना बीएचयू पुलिस चौकी से 100 मीटर के दूरी पर हुई. छात्र अशोकपुरम डाफी इलाके में किराये के मकान में रहता था. पूजा कराने के लिए किसी व्यक्ति के घर जा रहा था.
बीएचयू पुलिस चौकी के पास चोरों ने की मोबाइल की चोरी.( सांकेतिक फोटो )

वाराणसी. यूपी के वाराणसी में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को चोरों ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर ही मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, दो चोर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे. पीड़ित छात्र बीएचयू धर्म विद्या संकाय में शास्त्री तृतीय वर्ष का छात्र है. छात्र ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

काशी हिन्दु विश्वविद्यालय के छात्र सचिन तिवारी अशोकपुरम डाफी में किराये के मकान में रहता हैं. शास्त्री शिक्षाग ग्रहण करने वाला सचिन पढाई के साथ-साथ पूजा पाठ भी कराता है. मंगलवार की सुबह नवावगंज खोजवा पूजा कराने के लिए निकला था. बीएचयू पुलिस चौकी से सौ मीटर पहले पहुंचे मोबाइल निकाल कर किसी से बात करने के लिए नंबर डायल किया. इसी बीच डाफी की तरफ से मुंह बांधकर आए दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसका मोबाइल छीनकर छितुपुर की तरफ फरार हो गए.

दुर्गा पूजा पर सुरक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने की फील्ड अधिकारियों के साथ बैठक

पीड़ित सचिन तिवारी ने मामले की सूचना बीएचयू पुलिस चौकी पर कर दी. सूचना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में चोरों को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन इस मोबाइल चोरी के इस बात की चर्चाएं होनी शुरू हो गई है, कैसे चोर पुलिस चौकी से केवल 100 मीटर की दूरी पर भी वारदातों के अंजाम दे रहे है. पुलिस ने पीड़ित सचिन को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही चोरो को पकड़ लिया जाएगाा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें