पंचायत चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी भाजपा: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

Smart News Team, Last updated: Fri, 15th Jan 2021, 5:18 PM IST
  • कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि भाजपा आगामी पंचायत चुनाव पुरे दमखम के साथ लड़ेगी. जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य तक का चुनाव मजबूती से लड़ने का फैसला किया है. कैबिनेट मंत्री ने सारनाथ स्थित आकाशवाणी तिराहा के समीप महाराजा सुहेलदेव पार्क में सामुदायिक भवन के लिए भूमि पूजन के मौके पर कहा.
भाजपा आगामी पंचायत चुनाव पुरे दमखम के साथ लड़ेगी. (प्रतिकात्मक फोटो)

वाराणसी: यूपी में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी बीच सारी पार्टियां अपना-अपना जातीय समीकरण बनाने में लगी हैं. इसी क्रम में भाजपा के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भी सारनाथ में अपने समाज के लोगों से मिले और केंद्र और प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की और समाज के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया. कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि भाजपा आगामी पंचायत चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेगी. जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य तक का चुनाव मजबूती से लड़ने का फैसला किया है. कैबिनेट मंत्री सारनाथ स्थित आकाशवाणी तिराहा के समीप महाराजा सुहेलदेव पार्क में सामुदायिक भवन के लिए भूमि पूजन के मौके पर जनता को संबोधित कर रहे थे. तभी कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान में केंद्र व प्रदेश की दोनों सरकारों ने पंचायत को मजबूत किया है. यहां विकास के लिए 80 प्रतिशत पैसा आ रहा है. अच्छे लोग सत्ता में रहेंगे तभी विकास होगा.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी समाज को सम्मान देने के लिए एकमात्र प्रधानमंत्री हैं. जिन्होने देश भर में महाराजा सुहेलदेव एक्सप्रेस चलाकर एवं डाक टिकट जारी कर राजभर समाज का गौरव बढ़ाया. मंत्री ने कहा कि राजभर समाज के लोगों की बैठक करने सहित अन्य कार्यक्रम के लिए छत नहीं थी इसलिए भवन में मिनी ट्यूबवेल का निर्माण होगा और आने वाला खर्च विधायक द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों में कंबल का वितरण एवं सह भोज भी हुआ. संचालन सोनू राजभर व धन्यवाद प्रकाश राजभर ने किया. अध्यक्षता फागू राजभर ने की इस मौके पर डॉ आरके भारद्वाज, गोपाल राजभर, संजय राजभर, तूफानी राजभर, राजेश राजभर, शेखर राजभर, दिलीप राजभर आदि उपस्थित रहे.

17 से चलेगी गंगा टूनर्मदा ट्रेन पीएम मोदी करेंगे रवाना शुभारंभ पर निशुल्क यात्रा

राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि राजभर समाज के लोग किसी के बहकावे में ना आएं. क्योंकि कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए गठजोड़ कर रहे हैं. ऐसे लोग का आने वाले समय में पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा.

वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने में स्थिरता चांदी हुई कम,आज का सब्जी मंडी थोक रेट

बनारस में ड्रग्स तस्करों पर शिकंजा, DRI ने फिर पकड़ा करोड़ों का गांजा

आर्मी जवान ने बीवी को ऑनलाइन पैसे भेजे, साइबर ठग ने OTP पूछकर उड़ाए 90 हजार

वाराणसी: सेंट्रल जेल में लगेगी नर्सरी, कैदी करेंगे बीजों का उत्पादन

पेट्रोल डीजल आज 15 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में नहीं बढ़े दाम

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें