ब्रिटेन से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव, नए स्ट्रैन की जांच अभी बाकी, BHU में भर्ती

Smart News Team, Last updated: Fri, 1st Jan 2021, 9:01 PM IST
  • वाराणसी में ब्रिटेन से लौटे एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उसे बीएचयू लाकर भर्ती किया गया है. साथ ही उसके सैंपल पुणे नए कोरोना स्ट्रेन की जांच के लिए भेजा गया है.
ब्रिटेन से लौटे युवक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

वाराणसी. ब्रिटेन में हाल ही में नए कोरोना स्ट्रेन की पहचान हुई है. जिसके बाद से भारत मे आने वाले सभी लोगो की जांच किया जा रहा है. वहीं वाराणसी के एक 26 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. साथ ही नए कोरोना स्ट्रेन की जांच के लिए युवक के सैम्पल पुणे के लैब में भेज गया है. वही अभी तक प्रदेश में ब्रिटेन से आये 50 से ज्यादा लोगो कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके है और नए स्ट्रेन के दो मामले सामने आ चुके है. कोरोना स्ट्रेन की जांच को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक करके कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया.

ब्रिटेन से काशी वापस लौटा युवक मिर्जापुर का रहने वाला है. वह दो दिन पहले सुंदरपुर में रह रहा था. उसके पॉजिटिव पाए जाने के बाद से उस जगह को हॉटस्पॉट बना दिया गया है. साथ ही युवक को अब बीएचयू में लाकर भर्ती किया गया है. साथ ही उसके रिस्तेदारों को भी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

लखनऊ: मेडिकल कालेजों व चिकित्सा संस्थानों में जाड़े की छुट्टियां रद्द

जानकारी के अनुसार ब्रिटेन से लौटने वालो की जांच के लिए सरकार ने अभियान चला रखा है. इसी के तहत युवक की सूचना मिर्जापुर प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को दिया. जिसके बाद पता करने मालूम हुआ कि युवक बनारस में अपने रिश्तेदार के यहां पर गया हुआ है. जिसके बाद युवक के रिश्तेदार का पता लेकर युवक की कोरोना जांच किया गया.

UP के धार्मिक मेलों में श्रद्धालुओं के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य

जिकसे बाद जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. उसके पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. जिसके बाद तुरंत उसे बीएचयू में भर्ती किया गया और उसके सैंपल को कोरोना स्ट्रेन की जांच के लिए पुणे भेज दिया गया. वहीं रिश्तेदारों का भी कोरोना जांच किया गया है, लेकिन उनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें