व्यापारी नेता ने दीपावली पर रिवाल्वर से की फायरिंग, वीडियो वायरल के बाद अरेस्ट

Smart News Team, Last updated: Tue, 17th Nov 2020, 5:53 PM IST
  • वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष अजय बरनवाल ने दीपावली के दिन अपनी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी. फायरिंग की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दीपावली के मौके फायरिंग करने पर पुलिस ने व्यापारी नेता को गिरफ्तार किया है.

वाराणसी: दीपावली के मौके पर नेता व्यापारी नेता ने सरेआम फायरिंग की. फायरिंग की वीडियो वनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद व्यापारी नेता सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने चारो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ 16 कारतूस को जब्त कर लिया हैं. रिवाल्वर के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है.

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी के कुछ दूरी पर दिवाली की रात व्यापारी नेता अजय बरनवाल ने लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग कर दी. उनके भाई अरुण कुमार बरनवाल व उसके बेटे हर्ष कुमार बरनवाल और परिवार के परमानंद बरनवाल ने भी फायरिंग की थी. बाद में हर्ष ने फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया. अजय बरनवाल व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष पद पर है. 

वाराणसी: लेनदेन में हुआ विवाद तो महिला को मारी गोली, अस्पताल में हालत गंभीर

 

शुरुवात में दानगंज चौकी और चोलापुर थाने पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. परन्तु वीडियो वायरल होने पर एसएसपी अमित पाठक ने मामले का संज्ञान लिया. एसएसपी ने पुलिस को निर्देश दिया. इसके बाद सोमवार को चौकी प्रभारी दानगंज अजय यादव की तहरीर पर चारों लोगों के विरुद्ध चोलापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन कुछ ही घण्टों में थाने से ही मुचलके पर चारो को रिहा भी कर दिया गया.

बीयर के दाम पर बनारस में बवाल, शराब दुकानदार ने वकील को पीटा, थाने पर हंगामा

 

चौकी प्रभारी दानगंज ने बताया कि जिस रिवाल्वर से फायरिंग की गई थी, उसका लाइसेंस की वैधता बीती फरवरी माह में ही समाप्त हो गई थी. इसके बाद रिवाल्वर का लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया गया. जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने जिलाधिकारी को भेज दी है.

धनतेरस पर चोरों ने घर से लूटे लाखों के जेवरात, आरोपियों की खोज में जुटी पुलिस

न्यूज चैनल में नौकरी देने के बहाने रेप करने वाले पत्रकार पर मुकदमा दर्ज

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें