वाराणसी: बदमाशों ने लूट के लिए घड़ी कारोबारी को उतारा मौत के घाट, केस दर्ज

वाराणसी- गोइठहां में शुक्रवार देर रात बदमाशों ने एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद कारोबारी को मलहदिया स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृत कारोबारी का नाम श्याम बिहारी मिश्रा बताया जा रहा है. घटना के बाद कारोबारी के घर मातम का माहौल है.
पुलिस ने कारोबारी के भतीजे अभिषेक पांडेय की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मौत के बाद हत्या की धाराएं भी बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान गोली निकालने के क्रम में कारोबारी की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
यूपी में साथ मिलकर 2022 का चुनाव लड़ेंगे अखिलेश और शिवपाल यादव, दिया ये संकेत
कारोबारी के घर पूरे दिन मातम पसरा रहा. कारोबारी के घर रिश्तेदारों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. मृत कारोबारी के घर पूरे दिन पुलिस की तैनाती रही. श्याम बिहारी मिश्रा चंदौली के तारगांव चकिया के निवासी हैं.
महंत नृत्य गोपाल दास की सेहत में लगातार हो रहा सुधार
मृत कारोबारी बीते 8 सालों से गोइठहां स्थित अपने निजी मकान में रह रहे थे. गोली लगने के बाद कारोबारी को मलहदिया स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद कारोबारी के घर मातम का माहौल है.पुलिस ने कारोबारी के भतीजे अभिषेक पांडेय की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अन्य खबरें
वाराणसी में बढ़ा चोरों का आतंक, एक ही रात में तोड़े दो दुकान के ताले
बाल दिवस व दिवाली पर बच्चों ने बनाई रंगोली, स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त का दिया संदेश
जुए के पैसे लेने को दादी की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी पोता गिरफ्तार
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी चमका, क्या है आज का मंडी भाव