वाराणसी: मनरेगा कार्यों के निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ, चार बीडीओ को नोटिस

Smart News Team, Last updated: Thu, 19th Nov 2020, 10:47 AM IST
  • वाराणसी में सीडीओ मधुसूदन हुल्गी मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने मनरेगा कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में चार बीडीओ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया. 
मनरेगा कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में चार बीडीओ के खिलाफ जारी.

वाराणसी. वाराणसी में सीडीओ मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को चिराईगांव, काशी विद्यापीठ, पिण्डरा व आराजी लाईन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान कराए गए कार्यों में अनियमितता और आंगनबाड़ी भवन निर्माण में उन्होंने विलम्ब पाया. समीक्षा केरने के बाद उन्होंने इन ब्लॉक के बीडीओ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लापरवाह ग्राम रोजगार सेवकों की संविदा समाप्त किया जाए.

बुधवार को सीडीओ मधुसूदन हुल्गी ने चिराईगांव, काशी विद्यापीठ, पिण्डरा व आराजी लाईन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. समीक्षा के दौरान उन्होंने बीडीओ के कामों पर नाराजगी जताई. चार बीडीओ के कामों से वे असंतुष्ट हुए. उन्होंने चार बीडीओ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा. 

वाराणसी: देव दीपावली के अवसर पर 84 घाट 15 लाख से अधिक दीयों से होंगे रोशन

सीएसओ ने बीडीओ चिराईगावं को निर्देश दिया कि एक हज़ार मज़दूरों को काम उपलब्ध कराएं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगली समीक्षा में कमिया पाई गई तो बीडीओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. सीडीओ मधुसूदन हुल्गी ने बीडीओ को निर्देश दिया कि मनरेगा मजदूरों के 4.62 लाख बकाया का अविलंब भुकतान किया जाए.

बहु के तानों से परेशान सास ने उठाया खौफनाक कदम, गंगा में लगाई छलांग, हालत गंभीर

सीडीओ मधुसूदन हुल्गी ने समीक्षा के दौरान काशी विद्यापीठ के बीडीओ को विभिन्न कार्यों में लापरवाही के मामले में फटकार लगाई. पिंडरा बीडीओ को कम काम उपलब्ध कराने पर चेतावनी दी. सीडीओ मधुसूदन हुल्गी ने समीक्षा के दौरान सख्ती में कहा कि अभी तक 12 पंचायत भवनों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, ये लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने आराजी लाईन बीडीओ को 2500 मज़दूरों को काम उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें