चेन स्नेचिंग खुलासे पर पूर्व IPS का सवाल, लूट नहीं तो पुलिस ने कैसे की बरामदगी
- वाराणसी के भेलूपुर में चेन स्नेचिंग मामले के खुलासे को लेकर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि घटना में लूट का प्रयास बताया गया है और लूट होने से इनकार किया गया है. लेकिन पुलिस ने खुलासे में चेन की बरामदगी दिखाई है. पूर्व आईपीएस ने कमिश्नर समेत अन्य अधिकारियों से जांच की मांग की है.

वाराणसी. वाराणसी के भेलूपुर चेन स्नेचिंग केस पर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट किया है. पूर्व आईपीएस ने पुलिस के खुलासे पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि घटना में लूट का प्रयास दर्ज कराया गया है. लूट हुई है इस बात से इनकार किया गया है. सवाल उठाते हुए उन्होनें कहा कि जब पुलिस ने बदमाशों को अरेस्ट किया तो लूटी चेन की बरामदगी कैसे दिखाई गई जबकि लूट तो हुई ही नहीं. अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश को ट्वीट कर मामले की जांच कराने और कार्ऱवाई करने की मांग की है.
खोजवां की रहने वाली महिला सुनीता देवी से रविंद्रपुरी में पांच जून की दोपहर चेन छिनौती हुई. महिला ने पुलिस थाने जाकर शिकायत की लेकिन केस लिखा गया कि छिनौती का प्रयास हुआ है. वहीं जब पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को अरेस्ट किया तो बरामदी में लूटी चेन दिखाई. इसके बाद वाराणसी पुलिस को काफी वाह-वाही मिली थी.
अजब-गजब !
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) June 15, 2021
लूटी हुई चेन तो कहीं की भी पुलिस बरामद कर सकती है, पर जिस चेन को लूटने का प्रयास तो हुआ हो पर लूटी नहीं जा सकी हो, उसे
सिर्फ UP पुलिस ही बरामद कर कहती है.
यह है @uppolice @varanasipolice pic.twitter.com/9GoMUSCJ64
वाराणसी के सभी घाटों पर लगाए जा रहे स्मार्ट बोर्ड, जानिए क्या हैं खासियत
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इस मामले पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है कि चेन लूटने का प्रयास हुआ लेकिन बदमाशों को सफलता नहीं मिली थी. ऐसे मामले में बिना लूटी चेन कैसे बरामद की गई. अमिताभ ठाकुर ने इसपर वरिष्ठ अधिकारियों से चांच करवाने और कार्रवाई की मांग की है.
अन्य खबरें
वाराणसी के सभी घाटों पर लगाए जा रहे स्मार्ट बोर्ड, जानिए क्या हैं खासियत
वाराणसी सर्राफा बाजार में 15 जून को सोना चांदी फिसली, सब्जी भाव
वाराणसी में दिन दहाड़े चोरी, पुलिस ने छापेमारी में आरोपियों को धर दबोचा
वाराणसी में बैंको की सुरक्षा का हो रहा निरीक्षण, हर संदिग्ध पर पुलिस की नजर