वाराणसी में बदला मौसम का मिजाज, देर रात हो रही झमाझम बारिश

Smart News Team, Last updated: Wed, 12th Aug 2020, 11:41 AM IST
  • यूपी के वाराणसी में बीती देर रात से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. नम हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश रात भर रुक-रुक कर आज सुबह तक होती रही. इससे मौसम खुशनुमा हो गया.
वाराणसी में झमाझम बारिश

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पिछले कई दिनों गर्मी और उमस से बेहाल शहरवासियों को देर रात से जारी झमाझम बारिश के अब राहत मिली है. देर रात को बदले मौसम के मिजाज के बाद पिछले 8 घंटों से ज्यादा समय से लगातार बारिश का दौर जारी है. आज सुबह जैसे लोग सो कर उठे तो झमाझम बारिश से खुशनुमा हुए मौसम का लुत्फ उठाने छतों पर चढ़ गए. बच्चों ने भी बारिश में नहाकर राहत की सांस ली. जैसे जैसे बादल घुमड़ रहे थे. वैसे वैसे ही तेज बारिश हो रही थी. हर कोई तेज बारिश का मजा उठा रहा था.

आपकों बता दे पिछले कई दिनों से लोग उमस और भीषण गर्मी से बेहाल हो रहे थे. कूलर-फंखे भी कोई राहत नहीं दे पा रहे थे. लेकिन आज हुई बारिश ने सारी परेशानियां खत्म कर दी और मौसम सुहावना हो गया.

मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि अभी आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है. लोगों को उमस से भी राहत मिल सकती है. यहाँ रूक रूक कर बारिश होने की सम्भावना है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें