VIDEO: वाराणसी के घाटों पर पुलिस का अनाउंसमेंट- यहां नहीं घर में करें छठ पूजा
- वाराणसी पुलिस घाटों पर जाकर अनाउंसमेंट कर रही है कि यहां छठ पूजा ना की जाए. सभी लोग अपने-अपने घरों में पूजा करें.

वाराणसी. कोरोना काल में नदी या तालाब जैसी खुली जगहों पर छठ पूजा करने पर लगाई जा रही रोक का मामला चर्चा और राजीनितक बयानों से घिर गया है. ऐसे में योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश भी उन राज्यों में शामिल हो गया जहां खुले में छठ पूजा करने पर रोक लगाई जा रही है. हालांकि, अभी तक सिर्फ यूपी के वाराणसी से ही ऐसा मामला सामने आया है जहां घाटों पर पुलिस लाउड स्पीकर से अनाउंसमेंट करके लोगों को घाट पर छठ पूजा ना करने की हिदायत दे रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी के दशाश्वमेध थाने की पुलिस आसपास के घाटों पर लाउड स्पीकर से अनाउंसमेंट कर रही है. ऐलान में कहा जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति घाट पर छठ पूजा नहीं करेगा. सभी लोग अपने घरों में छठ पूजा करें और कोरोना नियमों का पूरा पालन करें.
वाराणसी में गंगा किनारे घाट पर छठ पूजा करने से रोक, ऐलान कर लोगों को मना कर रही यूपी पुलिस #Varanasi #Chhath #ChhathPuja #UPPolice @Live_Hindustan pic.twitter.com/xjADVS3D9s
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) November 19, 2020
मालूम हो कि यूपी के वाराणसी से पहले अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में भी खुले में छठ पूजा करने पर रोक लगाई जिसको लेकर विपक्ष में बैठी बीजेपी ने जमकर हमला बोला. मनोज तिवारी ने सारी हदें पार करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल को नमक हराम तक कह डाला.
दूसरी ओर झारखंड में प्रदेश सरकार ने नदी या तालाबों में छठ पूजा करने पर रोक लगाई लेकिन विरोध के बाद नियमों में बदलाव करना पड़ा. हेमंत सोरेन सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार, लोग कोरोना नियमों को मानते हुए खुले में छठ पूजा कर सकते हैं.
अन्य खबरें
गर्ल्स हाॅस्टल के गाॅर्ड की हालत नाजुक, छेड़छाड़ का विरोध करने पर लगी थी गोली
वाराणसी: DM ऑफिस में 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, कलेक्ट्रेट कल तक रहेगा बंद
अवैध ट्रेन टिकट बेचने पर टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी पर CBI की छापेमारी, 2 अरेस्ट
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी फिसली, क्या है आज का मंडी भाव