भूपेश बघेल का CM योगी पर हमला,- प्राचीन अन्नपूर्णा मंदिर को बाबा विश्वनाथ से अलग कर रही सरकार
- वाराणसी पहुंचे छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अब देश में गुजरात नहीं छत्तीसगढ़ मॉडल छाया हुआ है. उन्होंने कहा, कि हमारी सरकार ने किसानों को सबसे ज्यादा समर्थन मूल्य दिया है. साथ ही 2 रुपये किलो के हिसाब से गोबर की खरीददारी भी की गई है. जिससे बेचकर किसान हवाई यात्रा कर रहे हैं.

वाराणसी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यानाथ पर हमला बोला. मंगलवार को वाराणसी पहुंचे बघेल ने कहा, कि योगी सरकार प्राचीन अन्नपूर्णा मंदिर(Annapurna Temple) को बाबा विश्वनाथ(Baba Vishwanath) से अलग करने का प्रयास कर रही है. अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी के हवाले देते हुए बधेल ने कहा, कि विश्वनाथ कॉरिडोर में मां अन्नपूर्णा मंदिर में भव्य गेट बनाने का वादा किया गया था लेकिन अब तीन फीट का रास्ता छोड़ा गया है. इसके अलावा भूपेश बघेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) को किसानों के मुद्दे पर भी घेरने का प्रयास किया.
वाराणसी पहुंचे भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, कि बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने के आसपास 100 से ज्यादा मंदिर तोड़ने, नये अन्नपूर्णा मंदिर की स्थापना और पुराने परिसर के कारोबारियों के दर्द पर बात की. उन्होंने किसानों का मुद्दा का मुद्दा उठाते हुए कहा, कि अब रबी की फसल की तैयारी शुरू हो गयी है लेकिन राज्य में अभी भी डीएपी खाद की बेहद कमी है. बघेल ने करते हुए कहा, कि अब गुजरात नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ मॉडल देश में छाया हुआ है. छत्तीसगढ़ सरकार ने राहुल गांधी के वादे के अनुरूप किसानों को सबसे ज्यादा समर्थन मूल्य दिया है. 2 रुपये किलो के हिसाब से गोबर की खरीद की गई है. अब किसान गोबर बेचकर हवाई यात्रा कर रहे हैं.
योगी सरकार रचेगी इतिहास, 16 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम में UP कैबिनेट की बैठक
पीएम मोदी करेंगे बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर
वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर(Kashi Vishwanath Corridor) बनकर तैयार हो गया है. 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. 8 मार्च 2019 को पीएम मोदी ने ही इसका शिलान्यास किया था और दो साल के अंदर ये बनकर तैयार भी हो गया है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को पीएम मोदी की महत्वकांक्षी परियोजना में से एक माना जाता है.
अन्य खबरें
वाराणसी में PM मोदी के दौरे से पहले मस्जिद का रंग बदलने से मुस्लिम समुदाय खफा
18 दिसंबर को पीएम मोदी कर सकते हैं गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, सीएम योगी भी होंगे शामिल
लाइटों से जगमगाया काशी विश्वनाथ मंदिर का परिसर, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
योगी सरकार रचेगी इतिहास, 16 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम में UP कैबिनेट की बैठक