वाराणसी में बढ़ा कोरोना का कहर, बच्चों और बीमार बुजुर्गों का घर से निकलने पर रोक

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Mon, 10th Jan 2022, 8:50 AM IST
  • वाराणसी में कोरोना संक्रमण के मामलों को बढ़ता हुआ देख जिला प्रशासन ने बच्चों और बीमार बुजुर्गों को घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी किया है.
वाराणसी में बढ़ा कोरोना का कहर, बच्चों और बीमार बुजुर्गों का घर से निकलने पर रोक

वाराणसी (वार्ता). वाराणसी में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों और रोग पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है. वहीं इस निर्देश को देते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कोरोना की प्रभावी रोकथाम एवं उससे बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. इसके तहत कक्षा-10 तक के बच्चों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के रोग ग्रस्त या जो पूर्व में कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, ऐसे लोगों को घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित किया गया है. साथ ही जिले में रात्रि कालीन कर्फ्यू रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक लागू किया गया है.

दिशानिर्देशों में कहा गया है कि समस्त धार्मिक स्थलों के व्यवस्थापक/प्रबंधक अपने धार्मिक स्थल में श्रद्धालुओं की संख्या नियंत्रित करने के लिए सुविधाजनक समयसारिणी जारी करें, ताकि एक ही समय में ज्यादा श्रद्धालु धार्मिक स्थल परिसर में न आ सके.

गंगा को लोगों की आजीविका का साधन बनाने में जुटी मोदी सरकार, अमल होगा 'अर्थ गंगा’ योजना

जनपद के समस्त सार्वजनिक पार्क, गंगा व वरूणा नदी के घाट, मैदान, स्टेडियम धरना स्थल आदि में सायंकाल 04.00 बजे के बाद जन-सामान्य का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है. पर्यटन की दृष्टि से उक्त अवधि के उपरान्त केवल नाव में यात्रा करने वाले पर्यटकों को नाव में आने-जाने की अनुमति दी गयी है, परन्तु इनका घाट पर रुकना या बैठना प्रतिबंधित होगा. गंगा नदी के उस पार रेत के क्षेत्र में सभी प्रकार के पर्यटकों तथा जन-सामान्य का एकत्रित होना प्रतिबंधित किया गया है तथा इस सार्वजनिक स्थल पर सभी प्रकार के मनोरंजन के साधनों को भी बन्द करने के आदेश दिये गए हैं.

दिशानिर्देशों के अनुसार सिनेमा हॉल, रेस्टोरेन्ट/होटल में किसी भी दशा में 50 प्रतिशत क्षमता से ज्यादा लोग नहीं रहेंगे. इनमें भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराया जाये. सभी दुकानदार, दुकान के कर्मचारी तथा ग्राहक मास्क पहन के रहें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें