वाराणसी एयरपोर्ट की बाउंड्री फांदकर रनवे तक पहुंच गया युवक, CISF ने पकड़ा

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 7:06 AM IST
  • गत रविवार को वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक युवक बाउंड्री फांदकर अतिसंवेदनशील क्षेत्र में पहुंच गया, जिसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने दौड़ाकर युवक को पकड़ा और फूलपुर पुलिस को सौंप दिया.
वाराणसी एयरपोर्ट की बाउंड्री फांद रनवे तक पहुंचा युवक

गत रविवार को वाराणसी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बताया जा रहा है कि लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक युवक बाउंड्री फांदकर अतिसंवेदनशील क्षेत्र में पहुंच गया, जिसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने दौड़ाकर युवक को पकड़ा और फूलपुर पुलिस को सौंप दिया. 

मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर के मड़ियाहू के रहने वाले पवन कुमार नाम का युवक वॉच टावर नंबर पांच से विमान के उड़ान भरने वाले क्षेत्र में कूद गया और फिर दौड़कर अतिसंवेदनशील क्षेत्र रन-वे की ओर पहुंच गया. इसके तुरंत बाद ही वॉच टावर पर सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवान ने इसकी सूचना दी, जिसके बाद वायरलेस सेट पर सूचना मिलते ही अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई.

यूपी में कार-बाइक सर्विस सेंटर खोलने पर अब मिलेगा लोन, जानें कैसे मिलेगी सुविधा

इसके फौरन बाद सीआईएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ लिया. इसके बाद सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट के अजय कुमार ने बताया कि युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की विभागीय स्तर पर भी जांच की जाएगी, आखिर कहां से सुरक्षा में चूक हुई है.

हाइपरटेंशन मरीजों की होगी एप से निगरानी, बनारस समेत 4 जिलों में प्रोजेक्ट शुरू

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें