वाराणसी: यूपी कॉलेज में मारपीट और फायरिंग, मचा हड़कंप, छात्र धरने पर बैठे

Smart News Team, Last updated: Tue, 19th Jan 2021, 3:17 PM IST
  • वाराणसी के यूपी कॉलेज में छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. इसके विरोध में छात्रों का समूह मेन गेट बंद कर धरना पर बैठ गया है. छात्रों की मांग है कि मारपीट और फायरिंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो.
यूपी कॉलेज के मेन गेट को बंद कर धरने पर बैठे छात्र

वाराणसी. वाराणसी के यूपी कॉलेज में मंगलवार को छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. इसके चलते पूरे परिसर में भगदड़ मच गई. मारपीट और फायरिंग के विरोध में छात्रों का समूह मेन गेट बंद कर धरना पर बैठ गया है. धरने पर बैठे छात्रों की मांग है कि मारपीट और फायरिंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो. सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने छात्रों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. 

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को लक्ष्मणपुर में यूपी कालेज के छात्रों और स्थानीय नागरिकों के बीच मारपीट हो गई. दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ. छात्रों का कहना है कि कुछ स्थानीय लोग कॉलेज में आकर उनके साथ मारपीट और हवाई फायरिंग की. इस घटना के विरोध में छात्रों का समूह मेन गेट बंद कर धरना पर बैठ गया है. छात्रों की मांग है कि मारपीट और फायरिंग करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करें. 

मणिकर्णिका घाट पर नौ डिग्री झुके रत्नेश्वर महादेव मंदिर के पीछे क्या है रहस्य

 छात्रों का आरोप है कि लक्ष्मणपुर के नागरिकों ने सोमवार सुबह भी उनके साथ मारपीट की थी. छात्रों का कहना है कि परिसर में बाहर के लोग भी आते-जाते है, जिसे कॉलेज प्रशासन रोक पाने में असफल है. सूचना के बाद सीओ कैंट और एसओ शिवपुर भी पहुंच गए. उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया. 

वाराणसी शुभम केसरी और रवि पांडेय मर्डर केस: 5 आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें