BJP शासित राज्यों के CM और डिप्टी सीएम ने नड्डा संग किया बायोगैस प्लांट का दौरा
- वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों ने मंगलवार को जक्खिनी के शाहंशाहपुर में स्थित अडाणी बायोगैस प्लांट का दौरा किया. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.

वाराणसी: बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों ने जक्खिनी के शाहंशाहपुर में अडानी सीएसार के जरिए बने कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का दौरा किया. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. उन्होंने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और असम सीएम सर्वानंद सोनोवाल समेत अन्य नेताओं के साथ प्लांट का निरीक्षण किया. इस प्लांट का हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्घाटन किया था.
प्लांट के कंसल्टेंट डॉ. भरत पटेल, अडानी ग्रुप के आनंद विसन, नवीन मोगा और जितेंद्र शर्मा ने सभी नेताओं को बायोगैस संयंत्र की जानकारी दी. भरत पटेल ने बताया कि ग्लासगो समझौते के अनुसार भारत 2027 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को पाने के लिए तेजी से बढ़ रहा है. इसी क्रम में पूरे देश में इस तरह के प्लांट लगाये जाने की जरुरत है.
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: PM मोदी के लिए खास मेन्यू तैयार, जानिए क्या खाएंगे
इस तरह के प्लांट से मिथेन गैस का उत्पादन होगा, जिसका वाहनों में इस्तेमाल किया जाएगा. इससे निकलने वाली स्लरी से ठोस और तरल खाद तैयार की जाएगी, जिससे देश में कम लागत वाली जैविक कृषि को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही उत्पादित कृषि उपजों के सेवन से लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.
प्राइड संस्था के नवीन मोगा ने बताया कि भारत में 30 करोड़ पशुधन है. जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है. इनके गोबर के उपयोग से उर्जा की जरुरत को पूरा करने में कुछ योगदान मिलेगा. इस तरह की गतिविधि से गोवंश को भी सुरक्षित करने में मदद मिलेगी.
MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से पूछा कि बिना सीएसआर के यदि इसको लगाया जाय तो क्या यह फायदेमंद हो सकता है. इस पर उन्हें बताया गया कि 3 साल में इस प्लांट की पूरी लागत निकल जाती है, चौथे साल से यह लाभ देने लगता है. इसी तरह अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी सवाल पूछे, समाधान करने बाद अपने अपने प्रदेशों इस तरह के प्लांट को लगाने में अडानी ग्रुप से सहयोग मिलेगा.
वाराणसी आये 10 मुख्यमंत्रियों ने परिवार संग किये संकट मोचन मंदिर के दर्शन
अन्य खबरें
PM के मजदूरों संग खाना खाने पर अखिलेश बोले- पौष्टिक आहार की योजना क्यों बंद की?
वाराणसी आये 10 मुख्यमंत्रियों ने परिवार संग किये संकट मोचन मंदिर के दर्शन
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: PM मोदी के लिए खास मेन्यू तैयार, जानिए क्या खाएंगे
काशी विश्वनाथ धाम: बरेका गेस्ट हाउस में खास लोगों से PM मोदी ने की मुलाकात