वारणसी में 14 दिसंबर को PM मोदी का दौरा, समीक्षा करने पहुंचे CM योगी ने दिए ये निर्देश

Shubham Bajpai, Last updated: Sun, 5th Dec 2021, 2:21 PM IST
  • पीएम मोदी 14 दिसंबर को वाराणसी के दौरे पर पहुंचे रहे हैं. पीएम दौरे में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण के साथ उमरहां स्थित स्वर्वेद मंदिर के वार्षिकोत्सव में भी शामिल होंगे. समारोह की तैयारियों की समीक्षा करने सीएम योगी पहुंचे. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय से सभी तैयारियां पूरी कराएं.
14 दिसंबर को PM मोदी के उमरहां दौरे की तैयारी की समीक्षा करने पहुंचे CM योगी, दिए ये निर्देश

वाराणसी. 14 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे. सीएम ने वाराणसी के चिरईगांव के पास उमरहां स्थित स्वर्वेद मंदिर की तैयारियों का जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जायजा लिया. जानकारी अनुसार, पीएम मोदी 14 दिसंबर को वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने का साथ स्वर्वेद मंदिर के वार्षिकोत्सव में भी शामिल होंगे. सीएम योगी ने इस दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश देने के बाद वो चंदौली निकल गए. जहां वो कीनाराम से आर्शीवाद लेने के बाद एक सभा को संबोधित करेंगे.

पीएम के दौरे से पहले पूरे करें सभी काम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी दौरे में सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पीएम मोदी के आगमन से पहले सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं. इस दौरान मंदिर प्रमुख संत स्वतंत्रदेव एवं संत विज्ञान देवों से कहा कि किसी भी तरह की कोई जरूरत होने पर इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें.

सरकार की इस योजना से 752 रुपये जमाकर पाएं हर महीने 10 हजार, जानें प्रोसेस

पीएम के रूट से लेकर हैलीपेड का निरीक्षण

पीएम मोदी के दौरे में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो इसको ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने पीएम मोदी के हैलीपेड से लेकर पूरे रूट का निरीक्षण किया और जो कमी देखीं उनको जल्द ही सही करने के भी निर्देश दिए. इस दौरान सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर कार्यक्रम की तैयारी और महीने भर चलने वाली काशी विश्वनाथ यात्रा को लेकर भी चर्चा की.

वाराणसी: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सरदार पटेल की प्रतिमा को साफ कर स्वच्छता अभियान का किया श्रीगणेश

चंदौली में करेंगे करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

सीएम वाराणसी से चंदौली के लिए निकल गए है. चंदौली में सीएम सबसे पहले रामगढ़ स्थित कीनाराम स्थली पर जाकर बाबा कीनाराम का आर्शीवाद लेंगे. इसके बाद सीएम सभा को संबोधित करेंगे. जिसमें वो कीनाराम स्थली के सुंदरीकरण से लेकर करोड़ों की कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर सकते हैं. साथ ही वो विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाणपत्र व किट भी वितरित करेंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें