वाराणसी: BHU परिसर में दो छात्रावास के स्टूडेंट्स के बीच नोकझोंक, 1 छात्र घायल

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Feb 2021, 5:29 PM IST
  • इस मारपीट में एक छात्र घायल हो गया. घायल छात्र को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया. हालांकि लंका थाना पुलिस ने इस मामले पर किसी भी जानकारी से इंकार किया. पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
(प्रतिकात्मक फोटो)

वाराणसी- बुधवार को बीएचयू परिसर में दो अलग-अलग छात्रावास के छात्रों के बीच नोकझोंक हुई. मिली जानकारी के मुताबिक बीएचयू परिसर स्थित मोना देवी और नरेन्द्रदेव छात्रावास में रहने वाले छात्रों के बीच किसी बात को लेकर जमकर नोकझोंक हुई.

बताया जा रहा है कि दोनों छात्र गुटों में बात बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद छात्रों के बीच मारपीट होने की जानकारी चीफ प्रॉक्टर कर्मियों को मिली. जिसके बाद चीफ प्रॉक्टर कर्मियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला रफा-दफा किया.

वाराणसी: कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव बनाए गए बुनकर नेता मो. स्वालेह अंसारी

मिली जानकारी के मुताबिक इस मारपीट में एक छात्र घायल हो गया. घायल छात्र को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया. हालांकि लंका थाना पुलिस ने इस मामले पर किसी भी जानकारी से इंकार किया. पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

काशी में फिल्माई गई फिल्म लाल सिंह चड्ढा के रिलीज होने तक मोबाइल से दूर आमिर खान

वाराणसी : अक्टूबर माह तक बदल जाएगा मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर का स्वरूप

वाराणसी : 60 फ़ीसदी तक खराब है रोडवेज की किराया मशीनें, यात्री हो रहे परेशान

वाराणसी : आर्थिक बजट में कस्टम ड्यूटी बढ़ने से संकट में आया काशी वस्त्र उद्योग

अगर आपको भी व्हाट्सएप पर है प्राइवेसी का डर, तो ऐसे चलाएं Whatsapp

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें