कांग्रेस ने की वाराणसी के विधानसभा सीटों की घोषणा, कैंट से यूपी चुनाव लड़ेंगे राजेश मिश्र
- वाराणसी के विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने अपने यूपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दिया है. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्व सांसद राजेश मिश्र को कैंट सीट से प्रत्याशी बनाया है.

वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने वाराणसी के विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दिया है. कांग्रेस ने पूर्व सांसद राजेश मिश्र की सीट को बदल दिया है. इस बार राजेश मिश्र कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले राजेश मिश्र शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते थे. राजेश मिश्र ने कैंट विधानसभा सीट से यूपी चुनाव लड़ने की मांग की थी.
कांग्रेस ने वाराणसी के उत्तरी विधानसभा सीट से गुलराना तबस्सुम व दक्षिणी से यूपी चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से गिरीश पांडेय को चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है. साथ ही कोंग्रस ने सेवापुर विधानसभा सीट से अंजू सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं अजगरा विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी आशा देवी होंगी.
कांग्रेस ने यूपी चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि उनकी सरकार बनने पर 20 लाख सरकारी रोजगार देंगे. कोरोना काल में कोविड-19 वायरस से हुए मृतक Covid योद्धाओं को 50 लाख रुपए दिए जाएंगे. सरकार बनने पर 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. वहीं दसवीं और बारहवीं पास बेटियों को स्मार्टफोन और स्कूटी दी जाएगी. इसके अलावा कोई भी बीमारी होने पर 10 लाख तक का इलाज सरकारी खर्चे पर किया जाएगा.