वाराणसीः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस के नेताओं का विरोध प्रदर्शन

Smart News Team, Last updated: Fri, 11th Jun 2021, 11:54 PM IST
  • वाराणसी के चिरईगांव ब्लॉक में अखिल भारतीय कांग्रेस के आह्वान पर पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों को कम करने की मांग की.
कांग्रेसी नेताओं ने वाराणसी के चिरईगांव में पेट्रोल-डीजल की बढ़ते रेट को लेकर प्रदर्शन किया.

वाराणसी. अखिल भारतीय कांग्रेस के आह्वान पर पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर वाराणसी में शुक्रवार को कांग्रेस के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर ये विरोध प्रदर्शन कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मनीष सिंह के नेतृत्व में वाराणसी के चिरईगांव ब्लॉक में पंचकोशी चौराहा दूध मंडी के पास पेट्रोल पर हुआ.

कांग्रेस के नेताओं ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों को कम करने की मांग की है. इस मौके पर चिरईगांव ब्लॉक में कांग्रेस अध्यक्ष मनीष सिंह ने कहा मौजूदा समय में देश की जनता कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है जिसकी वजह से लोगों के रोज और काम-धंधे घटते जा रहे हैं. छोटे व्यापारियों के व्यापार ठप होने की कगार पर हैं. 

पेट्रोल-डीजल से मोदी सरकार ने जो कमाया उससे लोगों को वैक्सीन मिलती: प्रियंका गांधी

मनीष सिंह ने कहा कि ऐसे दौर में बीजेपी सरकार ने आम आदमी के रोजमर्रा के इस्तेमाल में होने वाली वस्तुओं को भी महंगा कर दिया है. वाराणसी के चिरईगांव ब्लॉक में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में अवधेश पांडेय, शैलेन्द्र सिंह, विनोद सिंह, गिरीशर चंद पांडेय, मनीष समेत कई कांग्रेसीजन शामिल हुए.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें