लखीमपुर खीरी पर प्रियंका- जब तक गृहराज्य मंत्री इस्तीफा नहीं देते, तब तक लड़ेगी कांग्रेस

Ankul Kaushik, Last updated: Sun, 10th Oct 2021, 8:13 PM IST
  • वाराणसी में किसान न्याय रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा पर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. वाराणसी में लखीमपुर की घटना पर बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा जब तक गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा नहीं होता, हम लड़ते रहेंगे.
किसान न्याय रैली के दौरान वाराणसी में प्रियंका गांधी, फोटो क्रेडिट (यूपी कांग्रेस ट्विटर)

वाराणसी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को वाराणसी में किसान न्याय रैली को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान प्रियंका ने लखीमपुर खीरी हिंसा पर बोलते हुए कहा कि जब तक गृहराज्यमंत्री (अजय मिश्रा) का इस्तीफा नहीं होता, हम लड़ते रहेंगे. इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसान आंदोलन को लेकर निशाना साधते हुए कहा- हमारे प्रधानमंत्री दुनिया के कोने-कोने तक घूम सकते हैं लेकिन अपने किसानों से बात करने के लिए अपने घर से मात्र 10 किलोमीटर दूर दिल्ली के बॉर्डर तक नहीं जा सकते.

वहीं प्रियंका ने कहा खुद को गंगा पुत्र कहने वाले प्रधानमंत्री ने किसानों का अपमान किया है. क्या उन्हें पता कि आज किसान कितनी समस्याओं से जूझ रहा है? पिछले कई महीनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं. 600 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं. किसान अपनी फसल और जमीन बचाने के लिए आंदोलन कर रहा है. इसके साथ ही बेरोजगारी पर बोलेत हुए प्रियंका ने कहा जब मैं लखनऊ के एक बस्ती में गयी थी वहां एमए, बीए और आईटीआई करके युवा बेरोजगार घुम रहे हैं प्रदेश की जनता दुखी है, त्रस्त है, नाराज है.

वाराणसी में बोलीं प्रियंका गांधी- ये देश BJP नेता-मंत्रियों की जागीर नहीं

वाराणसी के जगतपुर इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा पीएम मोदी ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को 'आंदोलनजीवी' और आतंकवादी कहा. योगी जी ने उन्हें गुंडे कहा और उन्हें धमकाने की कोशिश की. वहीं मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि वह 2 मिनट के भीतर विरोध करने वाले किसानों को लाइन में लगा देंगे. इसके साथ ही प्रियंका ने वाराणसी में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि समय आ गया है, अब चुनाव की बात नहीं है देश की बात है. ये देश भाजपा के पदाधिकारियों उनके मंत्रियों और उनके प्रधानमंत्रियों की जागीर नहीं है. मोदी जी ने अपने लिए 2 जहाज 16 हजार करोड़ में खरीदा जबकि पूरी एयर इंडिया को अपने मित्रों को सिर्फ़ 18 हजार करोड़ में बेच दिया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें