वाराणसी में बोलीं प्रियंका गांधी- ये देश BJP नेता-मंत्रियों की जागीर नहीं
- वाराणसी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसान न्याय रैली यात्रा में बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने वाराणसी में जनसभा में ललकारते हुए कहा कि ये देश भाजपा के पदाधिकारियों, उनके मंत्रियों और उनके प्रधानमंत्रियों की जागीर नहीं है.
वाराणसी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वाराणसी में किसान न्याय रैली में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा समय आ गया है, अब चुनाव की बात नहीं है देश की बात है. ये देश भाजपा के पदाधिकारियों, उनके मंत्रियों और उनके प्रधानमंत्रियों की जागीर नहीं है. इसके साथ ही प्रियंका ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा किसान 300 दिनों से अधिक समय से विरोध कर रहे हैं. इस दौरान 600 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है और वे विरोध कर रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि उनकी आय, भूमि और फसल इस सरकार के अरबपति मित्रों के पास जाएगी.
इसके साथ ही वाराणसी में किसान न्याय रैली में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को आंदोलनजीवी और आतंकवादी कहा. योगी जी ने उन्हें गुंडे कहा और उन्हें धमकाने की कोशिश की. वहीं केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि वह 2 मिनट के भीतर विरोध करने वाले किसानों को लाइन में लगा देंगे.
प्रियंका गाँधी ने किया बाबा दरबार में दर्शन-पूजन, माँ अन्नपूर्णा से मांगा किसानों के लिए अन्न
बनारस में कांग्रेस की किसान न्याय रैली में काफी भीड़ उमड़ी और इस कारण बनारस जाम हो गया. कांग्रेस की इस न्याय यात्रा रैली की पूरे पूर्वांचल में धमक सुनाई दी है. इसके साथ ही इस रैली से कांग्रेस के संगठन पर हुई मेहनत का असर दिख रहा है और प्रियंका गांधी के जोशीले भाषण ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी जोश भरा है. इस रैली में इतने लोग आए कि जगतपुर इंटर कालेज का मैदान पड़ा छोटा पड़ गया और मैदान से दोगुने लोग मैदान के बाहर ही रह गये. इस रैली में प्रियंका गांधी ने कहा चाहे मार डालो या डालो जेल, यूपी को बदलने के लिए बिना रुके लड़ते रहेंगे.
प्रधानमंत्री पूरी दुनिया घुम सकते हैं लेकिन अपने घर से 10 किलोमीटर दूर जाकर किसानों से नहीं मिल सकते।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 10, 2021
~ कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी#KisanKoNyayDo pic.twitter.com/p0c4PvyCai
वहीं लखीमपुर हिंसा का जिक्र करते हुए प्रियंका ने कहा- इस देश के गृह राज्य मंत्री के बेटे ने अपनी गाड़ी के नीचे 6 किसानों को निर्ममता से कुचल दिया और सब परिवार ये कहते हैं कि हमें मुआवजा नहीं न्याय चाहिए. लेकिन हमें न्याय दिलाने वाला इस सरकार में नहीं दिख रहा है. यहां के मुख्यमंत्री मंच पर बैठे हुए उस मंत्री का बचाव कर रहे हैं जिसके बेटे ने लखीमपुर खीरी की घटना को अंजाम किया है. वहीं जो प्रधानमंत्री लखनऊ आ सकते थे वो दो घंटे की दूरी पर लखीमपुर नहीं जा सकते उन किसानों के आंसू पोंछने के लिए. वारणसी में पहुंच कर प्रियंका गांधी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. इसके बाद वह अन्नपूर्णा माता मंदिर में पूजन दर्शन के लिए पहुंची.
अन्य खबरें
छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल वाराणसी में प्रियंका गांधी के साथ किसान न्याय रैली में होंगे शामिल
विध्यांचल माता मंदिर में ड्यूटी मिली तो सिपाही वीडियो कॉल से करा रहा था दर्शन, अब गिरी गाज
चुनावी हुंकार भरने वाराणसी पहुंची प्रियंका गांधी, किसान न्याय रैली को करेंगी संबोधित