वाराणसी के त्रिमूर्ति अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी, 9 कोरोना मरीज BHU ट्रामा सेंटर रेफर

Smart News Team, Last updated: Fri, 23rd Apr 2021, 8:37 AM IST
  • वाराणसी के त्रिमूर्ति अस्पताल में गुरुवार को ऑक्सीजन की कमी के कारण 9 कोरोना संक्रमित मरीजों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया. इसकी जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी.
वाराणसी के त्रिमूर्ति अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी, 9 कोरोना मरीज BHU ट्रामा सेंटर रेफर

वाराणसी. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ती ही जा रही है. जिसके चलते सभी जगह पर मेडिकल सुविधाओं की किल्लत होने लगी है. खासकर कोरोना की दवा और ऑक्सीजन की कमी से सभी जगह पर देखने को मिल रही है. वही इसी तरह वाराणसी में गुरुवार को अचानक एक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी हो गई. जिसके बाद वहां पर हड़कम्प मच गया. जिसे देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने गंभीर मरीजों को तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती करने के लिए स्थानांतरित कर दिया. 

वही जानकारी के अनुसार वाराणसी के त्रिमूर्ति अस्पताल में गुरुवार को अचानक ऑक्सीजन की कमी हो गई. जिसके बाद ऑक्सीजन प्रशासन में हड़कंप मच गया. वही प्रशासन ने तत्काल फैसला लेते हुए कुल 9 गम्भीर मरीजों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में स्थानांतरित कर दिया. त्रिमूर्ति अस्पताल प्रशासन ने ये फैसला मरीजों की स्थूति को ध्यान में रखकर लिया. 

सरकार का फैसला, निजी अस्पतालों में 70 फीसदी बेड पर कोविड मरीजों की होगी भर्ती

वही इसके बारे में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि उन्हें त्रिमूर्ति अस्पताल के एक डॉक्टर ने काल किया. उस डॉक्टर ने बताया कि वहां पर ऑक्सीजन की कमी हो गई है. जिसके चलते सभी मरीजों को ऑक्सीजन नहीं प्रोवाइड कर पा रहे है. इसलिए हम गम्भीर मरीजों को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर रहे है. आपको बता दे कि इस समय पूरा प्रदेश ऑक्सीजन की कमी की किल्लत से जूझ रहा है. वही ऑक्सीजन अगर मिल भी जा रही है तो उसे भरवाने के लिए सिलिंडर नहीं मिल रहा है.

राहत! कोरोना मरीज होगें सीधे भर्ती, सीएमओ के रेफरल लेटर की अनिवार्यता समाप्त

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें