वाराणसी: कोरोना का हाहाकार, काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक
- वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही अगले आदेश तक मंगला आरती की टिकट बुकिंग भी बंद कर दी गई है. मंदिर के सीईओ के अनुसार कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखकर ऐसा निर्णय लिया गया है.
वाराणसी. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखकर वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही मंदिर में मंगला आरती की बुकिंग भी तत्काल बंद कर दी गई है. इस धार्मिक स्थल में अब केवल झांकी दर्शन की ही अनुमति होगी. इसके लिए सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक ही सभी भक्त झांकी का दर्शन कर पाएंगे. इसके अलावा मंगला आरती में शामिल होने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. साथ ही मंदिर में प्रवेश करने के लिए कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है.
इस संबंध में विश्वनाथ मंदिर के सीईओ ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस निर्णय के साथ कई अन्य निर्णय भी लिए गए है. उन्होंने बताया कि मंदिर में प्रवेश करने के लिए सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. बिना मास्क लगाए किसी भी व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इसके साथ ही सभी को आपस में सार्वजनिक दूरी भी बनाए रखना आवश्यक होगा.
योगी सरकार का आदेश- यूपी के इन जिलों में सिर्फ 50 % लोग जाएं ऑफिस, बाकी WFH
मंदिर के सीईओ के अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर में अगले आदेश के आने तक मंगला आरती की टिकट बुकिंग पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही भक्तों को अब मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने की अनुमति भी नहीं है. कोरोना के चलते मंदिर में अब केवल सुबह छह से रात नौ बजे तक झांकी दर्शन ही किया जा सकेगा.
वाराणसी पहुंचे CM योगी की फ्लीट का एक ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में प्रदेश में कोरोना के 7351 नए केस सामने आए है. इसके साथ ही अब एक्टिव मामलों की संख्या 39338 हो गई है. वहीं वाराणसी में पिछले चौबीस घंटे में 794 नए मामले सामने आए है. जिसे देखते हुए इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है.
वाराणसी : व्यापारी का अश्लील वीडियो बना मांगे 1 लाख रूपए, 2 पुलिसकर्मी अरेस्ट
अन्य खबरें
झारखंड में कोरोना बेकाबू, 1 दिन में रिकॉर्डतोड़ 17 मरीजों की मौत, इतने हजार नए केस
UPPSC PCS Result 2020: इंटरव्यू राउंड कंप्लीट, जानें कब आएगा रिजल्ट