LIC ऑफिस के सामने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन, एलआईसी अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Smart News Team, Last updated: Wed, 25th Aug 2021, 5:36 PM IST
वारणसी Lic ऑफिस के सामने कौंसिल ऑफ आल इंडिया LEA एसोसिएशन ने कार्यालय में फैली अव्यवस्था को लेकर प्रोटेस्ट किया. साथ ही उन्होनें इसको लेकर एलआईसी अध्यक्ष, वाराणसी मण्डल प्रबन्धक एवं वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक को ज्ञापन भी सौपा.
LIC ऑफिस के सामने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन, एलआईसी अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी. वाराणसी के भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय के बाहर बुधवार को कौंसिल आफ आल इण्डिया ला०ई०ए० एसोसिएशन ने मध्यावकाश में प्रदर्शन किया. उन्होंने यह प्रदर्शन विभिन्न मांगों सहित पालिसी धारकों की बेहतर सेवा की मांग को लेकर किया. इसके साथ ही एलआईसी अध्यक्ष, वाराणसी मण्डल प्रबन्धक एवं वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक को ज्ञापन भी सौंपा. वहीं इस दौरान प्रदर्शन कर रहे मण्डल अध्यक्ष कपिल देव सिंह ने लोगों को संबोधित किया.

कपिल देव सिंह ने लोगों को संबधित करते हुए कहा कि वाराणसी के एलआईसी ऑफिस में अभिकर्ताओं सहित पालिसी धारकों की उपेक्षा हो रहा है. उनके  बैठने के लिए टेबुल, कुर्सी की व्यवस्था कि गई है. साथ ही  अभिकर्ताओं को बैठने हेतु दीवारों से पटरा को जोड़कर रेस्टूरेन्ट में जैसे- खाने-पीने की व्यवस्था ढाबों और रेस्टुरेन्ट मालिको द्वारा दी जाती है. वैसी ही व्यवस्था LIC निगम की शाखाओं में दिया जा रहा है.

BHU यूजी पीजी लास्ट ईयर की क्लास 1 सितंबर से होंगी हाईब्रिड मोड में, पढ़ें डिटेल

इतना ही नहीं उन्होंने आगे बताया कि अधिकारियों और कर्मियों के लिए रिवाल्विंग चेयर की व्यवथा की गई है. वहीं दूसरी तरफ अभिकर्ताओं और पोलिसी धारकों के लिए प्लास्टिक की कुर्सियां रखना अपने को उनसे ऊपर दिखाने का प्रयास है. इतना ही नहीं पॉलिसी धारक आगन्तुक कक्ष में भी कर्मियों ने कब्जा जमा रखा है. जिसका संगठन पूरी तरह से विरोध करता है. 

इसके साथ ही प्रदर्शन के दौरान मौजूद महामंत्री स्वर्ण सिंह ने कहा कि अभिकर्ताओं की समस्या का निधन 5 सितंबर तक नहीं मिलता है तो संगठन आगे आंदोलन जारी रखेगा. साथ ही उन्होंने लंबित मांग को पूरा करने की भी मांग की है. प्रदर्शन करने वालों में मुख्यतः एस०एल० ठाकुर रा० अध्यक्ष आर०के० त्रिपाठी रा० कोषाध्यक्ष, अब्दुल जब्बार, बालगोविन्द गोस्वामी, सुनील शर्मा, विरेन्द्र शर्मा, संजय कुमार आदि सैकड़ों सहित लोग उपस्थित थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें