पंचायत उपचुनाव: वाराणसी में सोमवार को होगी वोटों की गिनती, तैयारियां पूरी

Smart News Team, Last updated: Sun, 13th Jun 2021, 8:18 PM IST
  • एक प्रत्याशी के लिए सिर्फ एक एजेंट की मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति होगी. इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा. साथ ही मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था की भी पूरी मुकम्मल व्यवस्था होगी.
काशी विद्यापीठ विकास खंड में मतगणना सोमवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी. (प्रतिकात्मक फोटो)

वाराणसी- काशी विद्यापीठ विकास खंड में सोमवार को पंचायत उपचुनाव के 16 वार्डो के ग्राम पंचायत सदस्य पदों लिए हुई वोटिंग की मतगणना होगी. यह मतगणना सोमवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी. प्रभारी एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार के मुताबिक, मतगणना के लिए दो टेबल लगाये गये हैं.

एक प्रत्याशी के लिए सिर्फ एक एजेंट की मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति होगी. इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा. साथ ही मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था की भी पूरी मुकम्मल व्यवस्था होगी. बताते चलें कि विकास खंड के छह गांव कोटवां, खुलासपुर, सरहरी, भिटी, भट्ठी व महमूदपुर ग्राम पंचायतों में 16 वार्डो के लिए मतदान हुआ है.

वाराणसी: पहले सरकार से लिया मुआवजा फिर झूठी रजिस्ट्री बनाकर 20 लाख में बेची

उपचुनाव में मतदान के दौरान कई हिस्सों से हिंसा की भी खबर आई. पिंडरा ब्लॉक में नंदापुर में ग्राम प्रधान पद के लिए मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग को लेकर ग्रामीणों के बीच झड़प हुई. इसके अलावा चोलापुर के परानापट्टी में मतदान के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प के चलते कुछ देर के लिए मतदान रोकना पड़ा था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें