वाराणसी में पुलिस और क्राइम ब्रांच की छापेमारी में फिर मिले अवैध पटाखा
- वाराणसी के हड़हासराय में पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में पटाखा कारोबारी के गोदाम में छापेमारी की. छापेमारी की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरा मच गई.

वाराणसी. वाराणसी में अवैध पटाखों पर रोक लगाने के लिए पुलिस जगह-जगह पर छापे मार रही है. हड़हासराय में छापेमारी में पटाखा बरामद किए गए. क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में बड़ी पियरी निवासी पटाखा कारोबारी के गोदाम में छापा मारा.
अवैध पटाखों की सूचना मिलने पर चौक पुलिस और क्राइम ब्रांच वाराणसी में छापेमारी अभियान चला रही है. हड़हासराय में पियरी निवासी के पटाखा गोदाम पर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने छापा मारा. छापेमारी की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. एक अन्य कारोबारी ताला बंद करके भाग गया. इसके बावजूद पुलिस ने गोदाम पर छापा मारा.

वाराणसी: मुख्तार अंसारी के करीबी के घर चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध निर्माण केस
इससे पहले बुधवार को देर रात दालमंडी में तीन दुकानदारों के गोदाम पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए. लगभग दो घंटे तक पटाखे गोदाम से बाहर निकलते रहे. चैक पुलिस के मुताबिक 5 से 10 कंुतल के बीच पटाखे हो सकते हैं. पुलिस ने तीनों दुकानदारों को हिरासत में ले लिया है. एसएसपी ने इन तीनों के अलावा इस तरह के अवैध भंडारण और बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया.
प्रदूषण को लेकर लापरवाही की तो बीएचयू पर लगा पचास हजार का जुर्माना
चैक थाना प्रभारी आशुतोष कुमार तिवारी ने कहा कि पटाखे का वनज कराया जा रहा है. पटाखे की मात्रा 5 से 10 कुंतल के बीच हो सकती है. अधिकांश बरामद पटाखे किसी देसी बम जितने ताकतवर हैं. अगर वे किसी के हाथ में फट जाएं तो हथेली फट जाए. गोदाम खाली कराते समय बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही.
अन्य खबरें
वाराणसी: विद्यालय पर आरटीई कानून के उल्लंघन का आरोप, बच्चे धरने पर बैठे
प्रदूषण को लेकर लापरवाही की तो बीएचयू पर लगा पचास हजार का जुर्माना
वाराणसी: मुख्तार अंसारी के करीबी के घर चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध निर्माण केस
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने में बढोत्तरी चांदी टूटी, क्या है आज का मंडी भाव