वाराणसी की अस्थाई जेल से दो शातिर बदमाश हुए फरार, तलाश में छापेमारी
- वाराणसी की अस्थाई जेल से दो शातिर बदमाश शौचालय का रोशनदान तोड़कर फरार हो गए. अब शिवपुर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

स्टोरी-यूपी के वाराणसी में अस्थायी जेल से दो शातिर शौचालय का रोशनदान तोड़कर फरार हो गए है.अब जेल प्रशासन ने शिवपुर पुलिस थाने में दोनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत ही बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
दरअसल वाराणसी में शिवपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर छात्रावास में अस्थायी जेल बनी हुई है. जेल बुधवार देर रात दो शातिर अपराधी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए भाग निकले. दरअसल दोनों शौच के बहाने निकले और शौचालय के रोशनदान को तोड़कर फरार हो गए. भागने वाले बदमाशों में एक दहेज हत्या व उत्पीड़न और दूसरा चोरी का आरोपी था.
दोनों बदमाशों के फरार होने के बाद जेल प्रशासन ने तुरंत ही शिवपुर पुलिस थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा. अब जेल प्रशासन और पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रहे है. साथ ही कोशिश कर रहे है कि जल्द गिरफ्तार कर फिर से उन्हे जेल में डाला जाए. ताकि किसी दूसरे बदमाश का होंसला ना बढ़े.
अन्य खबरें
वाराणसी:बड़ागांव में डीएल बनाने निकले भाई बहन को 6 गुंडों ने सड़क पर पीटा
राजघराने के कुंवर अनंत राज नारायण निकले कोरोना पॉजिटिव, मेदांता में भर्ती
वाराणसी में पुलिस कस्टडी से लापता बीएचयू छात्र की कोर्ट ने माँगी जानकारी
बिस्मिल्लाह खान के कमरे की टूटने की जानकारी पर पहुंची वीडीए, दिए सख्त निर्देश