वाराणसीः डाफी टोल प्लाजा सोमवार से होगा कैशलेस, बिना फास्टैग के दोगुना चार्ज

Smart News Team, Last updated: Sun, 14th Feb 2021, 6:09 PM IST
  • वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा समेत रविवार रात 12 बजे के बाद सभी टोल प्लाज कैशलेस हो जाएंगे. सोमवार से बिना फास्टैग वाले वाहनों से दोगुना टोल लिया जाएगा. एनएचआई ने जिला प्रशासन से पुलिस बल की तैनाती की मांग की है.
वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा समेत पूरे देश के टोल प्लाजा आज रात 12 बजे के बाद कैशलेस हो जाएंगे.

वाराणसी. वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा पर कैशलेन रविवार रात 12 बजे के बाद बंद हो जाएगी. इसके बाद डाफी टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियां फास्टैग से ही टोल दे सकेंगी. फास्टैग से टोल न देने वालों से दोगुना टोल वसूला जाएगा. एनएचआई ने डाफी टोल प्लाजा पर इस नियम के पालन के लिए जिला प्रशासन से पुलिस बल को तैनात करने की मांग की है.

वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा पर रोज की तरह कैशलेस टोल प्लाजा का डाई रन भी किया गया है. इस बारे में एनचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर नागेश कुमार सिंह ने कहा कि रात 12 बजे के बाद बिना चिप लगीं गाड़ी चालकों को किसी प्रकार की सहूलियत नहीं दी जाएगी. गाड़ी चालकों को रोकने की जगह उनसे डबल चार्ज वसूल की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्थानीय गाड़ी मालिकों को अब अपनी गाड़ियों पर चिप लगवानी पड़ेगी.

45 दिन के ब्रेक पर गई वंदे भारत की जगह चलेगी तेजस एक्सप्रेस, किराया 10 फीसदी कम

एनएचआई अधिकारी ने बताया कि अब कोई जुगाड़ काम नहीं करेगा. हाइवे पर जाम न लगने पाए इसके लिए एनएचआई के कर्मचारी पेटोलिंग कर जाम को छुड़ाएंगे. आपको बता दें कि रविवार रात 12 बजे के बाद टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य हो जाएगा. फास्टैग की डेडलाइन पहले 1 जनवरी 2021 थी जिसे सरकार रे बढ़ाकर फरवरी कर दिया था.

वाराणसी: दो महीने पहले फटी सीवर लाइन से बेहाल लोग, किसी ने नहीं ली सुध

इसके अलावा एनएचआई ने फास्टैग में मिनिमम बैलेंस रखने की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया है. अब फास्टैग बनाने वाले बैंक सिक्योरिटी डिपॉजिट के अलावा न्यूनतम राशि अनिवार्य नहीं कर सकते हैं. एनएचआई ने ये सुविधा कार और जीप के लिए दी है. मिनिमम बैलेंस की ये सुविधा कमर्शियल व्हीकल के लिए नहीं है. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें