वाराणसी: घाट के सामने मिला एक और युवक का शव,तिहरे हत्याकांड से जुड़ रहे सीधे तार

Smart News Team, Last updated: Mon, 15th Mar 2021, 7:55 AM IST
  • वाराणसी के सीखड़ के नंदूपुर गांव के पास रविवार की सुबह मिले तीनों शवों के तार वाराणसी के रामनगर स्थित गढ़वा रोड सामने घाट पर मिले चौथे युवक के शव से जुड़ रहा है. पुलिस इस मामले को हल करने में लगी है.
आशुतोश हत्याकांड में पिता के बयान पर जदयु नेत्री पिंकी शाही उर्फ सविता शाही और उसके बेटे आरोपी बनाया गया है.

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस को गड़वा रोड के सामने वाले घर पर एक युवक का शव मिला है जिसके सीधे तार तिहरे हत्याकांड वाले मामले से जुड़ रहे हैं. रविवार की सुबह नंदूपुर गांव के पास मिले तीनों शवों के साथ वाराणसी के रामनगर के गढ़वा रोड के सामने घाट पर मिले चौथे युवक के शव से जोड़ा जा रहा है. पहले मिले शवों में से चालक पिंटू यादव के मोबाइल का आखिरी लोकेशन वाराणसी के सामने इसी घाट पर मिलने के कारण पुलिस को शक हो रही हैं कि घाट के सामने मिले चौथे युवक का शव भी इन्हीं लोगों के साथी का है.

पुलिस के अनुसार चारों युवकों की हत्या को तो रामनगर के सामने घाट पर ही किया गया है. लेकिन इसमें एक युवक के शव को वहीं छोड़कर बाकी तीनों के शव लाकर यहां फेंंक दिए गए.पुलिस के अनुसार नदूंपुर गांव के पास से मिले तीनों युवकों के शवों के पास से एक खून से लपतथ जींस पैंट भी मिली है लेकिन यह बहुत हैरानी की बात थी कि तीनों युवको में से सभी ने पैंट पहनी हुई है तो चौथा जींस किसका है. इसी बात की छानबीन करने के बीच पुलिस को सूचना मिली कि रामनगर के सामने घाट पर एक युवक का शव पड़ा मिला है. उस युवक की भी गोली मारकर हत्या की गई थी.

वाराणसी के पुराने तहसील भवन में बनेगा ईवीएम गोदाम, निर्माण हुआ शुरू

पुलिस ने फौरन ही पहले मिले तीनों शवों के मोबाइल का लोकेशन लिया तो उनमें से एक चालक पिंटू यादव का आखिरी लोकेशन दो बजकर 53 मिनट पर रामनगर के सामने इसी घाट पर ही मिला और इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया. पुलिस आशंका जता रही है कि बदमाशों ने इनकी हत्या की ओर उसके बाद उनकी स्कार्पियों भी लूट कर ले गए. हत्यारों ने एक युवक के शव को वहीं घाट के सामने फेंक दिया, जबकि तीन के शव को यहां फेंककर चले गए. चारों युवकों की हत्या का कारण पुरानी रंजिश में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. जांच में पता चला है कि पिंटू सिंह अपराधी किस्म का व्यक्ति था. उसका कई लोगों से विवाद भी चल रहा था. वहीं दूसरा राजकुमार एक स्कार्पियों चालक है और ओम उनके पड़ोस के गांव का रहने वाला है. चौथा युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है लेकिन इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

वाराणसी: फर्जीवाड़े में फंसे SSU के कुलपति और कुलसचिव, हो रही है जांच

नंदपुर गांव के सामने सड़क किनारे जैसे तीनों शवों को एक दूसरे के ऊपर लेटाया गया था उससे यह शक होता है कि तीनों युवकों की हत्या कही और पर की गई है और फिर शवों को यहां लाकर फेंक दिया गया. हत्यारों ने तीनों युवकों को गोली मारने के बाद धारदार हथियार से भी मारा है. पिंटू के सीने पर गोली मार कर उसकी आंखे भी फोड़ दी गई. राजकुमार के सिर में गोली मारकर साथ ही धारदार हथियार से मारा गया. ओमकुमार के सीने में गोली मारके धारदार हथियार से मारा गया है. पिंटू सिंह के जेब से 315 बोर का एक कारतूस भी बरामद हुआ है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें