वाराणसी: संदिग्ध अवस्था में मिला सेक्स वर्कर का शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
- वाराणसी के मडुवाडीह में सेक्स वर्कर का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वही वाराणसी पुलिस सभी पहलुओं को देखते हुए मामले की जांच कर रही है.
_1616550587393_1616550592434.jpg)
वाराणसी. वाराणसी के मडुवाडीह में एक सेक्स वर्कर का शव संदिग्ध अवस्था मे मिला. जिसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वही शव को कम्बल, कथरी और बेडशीद में लपेटकर उसके घर के ही पीछे हत्यारों ने फेंक दिया था. मडुवाडीह की यह वारदात शिवदासपुर के लाल बत्ती क्षेत्र की है. जहां पर एक 50 वर्षीय लालता देवी की हत्या कर उसके शव को उसके घर के पीछे ही फेंक दिया गया. वही जब इस वारदात की जानकारी पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुँच शव को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सेक्स वर्कर के मौत का खुलासा तब हुआ जब उसके भाई और भाभी बिहार से उसके घर पर पहुँच, लेकिन जब लालता देवी अपने घर पर नहीं मिली तो उसकी चारो तरफ तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद लालता देवी का शव उन्हें घर के पीछे संदिग्ध अवस्था मे मिला. वही इस घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुँच पुलिस ने शव की जांच कर बताया कि मृतिका के सिर पर गहरे घांव के निशान है. जिकसे बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
BHU में दंत मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज, शोध के लिए बनेंगे सस्ते कृत्रिम दांत
जानकारी के अनुसार मृतिका लालता देवी का एक दन्तक पुत्री सिमा भी है. जिसकी शादी हो चुकी है. वही घटना के बाद से ही पुत्री और दामाद गायब है. जिनकी तलाश की जा रही है. वही यह भी आशंका लगाई जा रही है वही पुत्री और दामाद ने इनकी हत्या की है. इसके साथ ही पुलिस अन्य पहलुओं पर भी ध्यान देते हुए मामले की जांच कर रही है.
मेले में झूले से गिरे किशोर की मौत के बाद बवाल, लोगों ने मचाई लूटपाट, हाइवे जाम
वही पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि लालता देवी पहले प्रयागराज में सेक्स वर्कर का काम करती थी, लेकिन जब वहां पर रेड लाइट एरिया को बंद कर दिया गया तो वह बनारस चली आई. वही वह लहरतारा स्थित रेड लाइट एरिया में काम करने लगी. वही उसका वहां पर घर भी है. जिसकी दूसरी मंजिल उसने जल्द ही बनवाई है. जिसके बाद से पुलिस जमीन मामले को भी ध्यान में रखते हुए केस की जांच कर रही है.
वाराणसी : शादी के नाम पर युवती से लाखों की ठगी, लंका थाने में मामला दर्ज
अन्य खबरें
वाराणसी: ककरमत्ता क्षेत्र के फाटक नंबर 4 को रेलवे ने किया बंद, विरोध पर उतरे लोग
वाराणसी के व्यापारी का रुपयों से भरा बैग गायब, जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी-जयपुर हवाई सेवा होगी बंद, सामने आया ये कारण
वाराणसी: वाणिज्य कर की टीम ने होटलों पर मारा छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी
वाराणसी: डाक्टरों और कर्मचारियों को 15 दिनों में लेना होगा निजी बिजली कनेक्शन