Valentine डे से पहले BHU काशी मंदिर में लव-बर्ड्स के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग
- 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे से पहले वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. इसमें पूरे एक हफ्ते कपल अलग-अलग दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. इस बीच वैलेंटाइन डे से पहलेबीएचयू विश्वनाथ मंदिर मे अश्लील हरकतें देखने को मिल रही हैं जिससे बीएचयू विश्वनाथ मंदिर के प्रति प्रयटकों के बीच वैश्विक स्तर पर गलत संदेश जा रहा है. इसके साथ सनातन धर्मियों की आस्था को ठेस पहुंचती है.

वाराणसी. 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. प्यार करने वाले लव बर्ड्स इसे फेस्टिवल की तरह सेलिब्रेट करते हैं. वैलेंटाइन डे से पहले वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. इसमें पूरे एक हफ्ते कपल अलग-अलग दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. इस बीच वैलेंटाइन डे से पहले बीएचयू विश्वनाथ मंदिर मे अश्लील हरकतें देखने को मिल रही हैं जिससे बीएचयू विश्वनाथ मंदिर के प्रति प्रयटकों के बीच वैश्विक स्तर पर गलत संदेश जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, सैकड़ों की संख्या में प्रेमी -प्रेमिका बीएचयू विश्वनाथ मंदिर आते हैं. जिसे लेकर राष्ट्रीय हिंदू दल अध्यक्ष रोशन पांडेय ने विश्वनाथ मंदिर के व्यवस्थापक को प्रार्थना पत्र देकर प्रेमी- प्रेमिकाओं व अश्लीलता फैलाने वाले लोगों का प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाने की मांग किया है.
वैलेंटाइन डे से पहले Boyfriend On Rent का बोर्ड लेकर घूम रहा शख्स, वायरल हो रही फोटो
रोशन पांडेय ने कहा कि मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र है. ऐसे में मंदिर की धार्मिक मर्यादा एवं पवित्रता का घोर उलंघन करते हुए धार्मिक आस्था से खिलवाड़ कर पिकनिक स्पाट एवं चुंबन केंद्र बनाकर सार्वजनिक रूप से कामुक प्रदर्शन कर हमारी संस्कृति, नैतिक मूल्यों एवं आदर्शों के साथ समाजिक व परिवारिक व्यवस्था को शर्मशार करते हुए अश्लीलता फैलाया जा रहा है साथ ही सामाजिक व धार्मिक अपराध विश्वनाथ मंदिर में हर दिन किया जाता है जो स्वीकार्य नहीं है. बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में आए दिन लोग अश्लील हरकतें करते हैं, जिससे बीएचयू विश्वनाथ मंदिर के प्रति प्रयटकों के बीच वैश्विक स्तर पर गलत संदेश जा रहा है.
Valentine Day 2022: वैलेंटाइन डे पर न करें ये 5 गलतियां, लड़कों के काम आएंगे ये टिप्स
प्रशासन का काफी दबाव और दिक्कत का सामना करते हुए रोशन पांडेय ने कहा कि प्रशासन को इससे क्या दिक्कत है. यदि कोई हमारे मंदिरों में घुस कर मंदिर की पवित्रता एवं धार्मिक, समाजसिक अपराध करते हैं तो उसके लिए आवाज उठाउगा, ये हम बर्दाश्त नहीं कर सकते. अगर हम किसी अन्य समुदाय के धार्मिक स्थलों पर जाकर ऐसी हरकतें करूं तो क्या कोई बर्दाश्त करेगा? इस मौके पर शुभम चतुर्वेदी ने कहा कि बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में खुलेआम प्रतिदिन धार्मिक मर्यादा का उलंघन किया जाता है. ऐसे में गैर आस्थावान भी इस मंदिर प्रवेश कर अमर्यादित कार्य करते हैं. इसे रोका जाना परम आवश्यक है.
अन्य खबरें
Valentine Day 2022: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को न दें ये Gift, हो सकता है ब्रेकअप
ये सेलेब्स मनाएंगे शादी के बाद पहला Valentine Day, देखें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल
Valentine Day 2022: नए-नए प्यार में बरतें ये सावधानियां, वरना बाद में पड़ेगा पछताना
Valentine Day 2022: कोरोना वायरस में कैसे मनाएं वैलेंटाइन डे, इन बातों का रखें ख्याल