शराब के नशे में नाबालिग बच्चों को जबरदस्ती बैठाने पर ऑटो चालक घायल
- वारणसी के सारनाथ में एक ऑटो ड्राइवर घायल हो गया है. इस ऑटो ड्राइवर ने शराब के नशे में दो नाबालिग बच्चों को ऑटो में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की थी. इस धक्का मुक्की में ड्राइवर गिरकर घायल हो गया, हालांकि ऑटो ड्राइवर का आरोप है कि उसे चाकू मार कर घायल किया है.
वारणसी. कभी कभी ऑटो ड्राइवर सवारी को लेकर दूसरे ऑटो ड्राइवर से भी भिड़ जाते हैं. इसी बीच कभी वह सवारी को जबरदस्ती बैठाते हैं. ऐसा ही एक ऑटो ड्राइवर ने वारणसी के सारनाथ में किया. यहां पर शराब के नशे में धुत्त एक ऑटो चालक ने दो नाबालिग बच्चों को ऑटो में जबरदस्ती बैठाया, बच्चे मना कर रहे थे लेकिन ड्राइवर उन्हें जबरदस्ती ऑटो के अंदर धकेलने लगा. वहीं इस धक्का मुक्की के बीच ऑटो ड्राइवर ऑटो में लगे गार्ड पर जा गिरा और वह घायल हो गया. इस पूरे घटना को लेकर पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उसके परिवार वालों के इस मामले की जानकारी दी है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी पर ऑटो ड्राइवर के परिवार वाले थाने आ गए और इस मामले को लेकर उन्होंने सुलह की और फिर ड्राइवर को लेकर घर चले गए.
इस पूरे मामले को लेकर उपनिरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि बुधवार की रात आशापुर बाजार में शराब के नशे में ऑटो चालक दो नाबालिग बच्चों को जबरदस्ती ऑटो में बैठाने की कोशिश की जिसमें वह घायल हो गया. हालांकि ऑटो चालक का आरोप है कि दोनों नाबालिग बच्चों ने उसे चाकू मार कर घायल कर दिया है.
हरिद्वार से मुंडन करवा कर लौट रहे परिवार की कार की ट्रक से भयंकर टक्कर, 5 की मौत 2 घायल
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुरातात्विक संग्रहालय की तरफ से आ रहे दो नाबालिग बच्चों को आशापुर निवासी रमाकांत दुबे शराब के नशे में सरैया निवासी गुब्बारा बेचने वाले दो बच्चों को ऑटो में बैठाने लगे. हालांकि बच्चे ऑटो में बैठने को तैयार नहीं हुए और जबरदस्ती ऑटो बैठाने में इसी बीच वह ऑटो में गिर गया. पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और ऑटो चालक का शराब का नशा उतरा तो घर वाले थाने आए फिर दोनों पक्ष सुलह कर अपने अपने घर चले गए.
अन्य खबरें
BHU में नहीं होगी कोरोना RT-PCR जांच, पैसों की कमी से बंद हुई टेस्टिंग
वाराणसी डीएम ने किया हाईवे कार्य का औचक निरीक्षण, काम में लेटलतीफी से हुए नाराज
BHU Admission 2021: UG- PG में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें कब है लास्ट डेट
यूपी के इन जिलों में 20 साल सजा काट चुके कैदी जेल से होंगे रिहा, सुप्रीम कोर्ट का आदेश