वाराणसी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड के टीके कोविड सिल्क का ड्राई रन

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 4:57 PM IST
  • ड्राई रन अपने निर्धारित समय 10 बजे से आधे घंटे बाद शुरू हुआ. देर से शुरू के कारण अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा. बखरियां निवासी एएनएम मीरा देवी को एएनएम संगीता देवी लगाया गया.
ड्राई रन अपने निर्धारित समय 10 बजे से आधे घंटे बाद शुरू हुआ.

वाराणसी- रोहनिया काशी विद्यापीठ विकास खंड के मिसिरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 के टीके कोविड सिल्क का ड्राई रन किया गया. यह ड्राई रन अपने निर्धारित समय 10 बजे से आधे घंटे बाद शुरू हुआ. देर से शुरू के कारण अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा.

बखरियां निवासी एएनएम मीरा देवी को एएनएम संगीता देवी लगाया गया. इस दौरान तकरीबन 50 लोगों को वैक्सीन लगाया गया. इस पहले लोगो को टीके से संबंधित जानकारी दी गई. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि अगर टीके के बाद बुखार उल्टी जैसी परेशानी होती है तो घबराने की बात नहीं है.

काशी विद्यापीठ के बैक पेपर परीक्षा,माह के अंत तक परीक्षा केंद्रों का होगा गठन

बताते चलें कि अगला टीका 28 दिन बाद लगाया जाएगा. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि टीके के बाद मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है. आपको बताते चलें कि टीका लगाने से पहले लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जाती है. इस ड्राई रन के दौरान इस दौरान एसीएमओ डा0 आर प्रसाद, एसीएमओ डा0 ओपी शुक्ला, नोडल अधिकारी डा0 नवीन सिंह समेत कई मेडिकल स्टॉफ मौजदू रहे.

कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर लापरवाह प्रशासन, अस्पताल तैयारी को लेकर सुस्त

वाराणसी: ड्राई रन को लेकर लापरवाही, साइकिल से कोरोना वैक्सीन लेकर पहुंचे अस्पताल

वाराणसी के फूलपुर में बेहोश मिली किशोरी, फेवीक्विक से चिपके मुंह और आंख

एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम ने शुरू किया काम अब वातावरण शुद्ध करने में आराम

भाजपा झंडे लगी स्कोर्पियो से दो युवकों का अपहरण, सर्विलांस लगा पुलिस कर रही जांच

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें