17 फरवरी तक माधव सिंह ज्ञानपुर रोड रेलखंड पर नहीं चलेगी ट्रेन, बदल गया रूट
- दोहरीकरण के तहत प्री नॉन इंटरलॉक कार्य के चलते 17 फरवरी तक माधव सिंह- ज्ञानपुर रोड रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन नहीं होगा. इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया गया है तथा कुछ ट्रेनों को आंशिक तौर पर निरस्त किया गया है.

वाराणसी प्रयागराज गौरी कर परियोजना के अंतर्गत माधव सिंह ज्ञानपुर रोड रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. इसके तहत प्री नॉन इंटरलॉकिंग सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है. इस कारण रेल प्रशासन दकी ने इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों के संचालन पर आगामी 17 फरवरी तक रोक लगा दी है. इसके अलावा कई गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन किए गए हैं तथा कुछ गाड़ियों को आंशिक तौर पर निरस्त किया गया है.
इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि माधव सिंह ज्ञानपुर रोड पर प्री नान इंटरलॉक कार्य के चलते लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलने वाली गाड़ी संख्या 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल जयनगर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 19 फरवरी तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर प्रयागराज जंघई वाराणसी होकर संचालित की जाएगी. वापसी के लिए भी यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग से ही संचालित की जाएगी.
वाराणसी : गंगा में प्रदूषण रोकने को नावों में सीएनजी किट लगाएगा नगर निगम
उन्होंने बताया कि 19 फरवरी तक के लिए गाड़ी संख्या 02791 सिकंदराबाद दानापुर विशेष एक्सप्रेस ट्रेन अब प्रयागराज मिर्जापुर दीनदयाल नगर होकर चलाई जाएगी. इसी तरह हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या जीरो 2333 हावड़ा प्रयागराज रामबाग स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 19 फरवरी तक मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर ही सार टर्मिनेट होगी तथा मंडुआडीह प्रयागराज रामबाग के मध्य निरस्त रहेगी.
अन्य खबरें
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 25 फरवरी को छात्रसंघ चुनाव,16 को ऑनलाइन नामांकन
वाराणसी : गंगा में प्रदूषण रोकने को नावों में सीएनजी किट लगाएगा नगर निगम
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी फिसली, आज का मंडी भाव