भारी बारिश के चलते बाबतपुर हवाईअड्डे की चारदीवारी गिरी, सीआईएसएफ के जवान तैनात

Smart News Team, Last updated: Wed, 12th Aug 2020, 11:58 AM IST
  • बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई एयरपोर्ट के ऑपरेशनल क्षेत्र की सुरक्षा के लिए बनाई गई चारदीवारी भारी बारिश के कारण गिर गई. एयरपोर्ट की सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर सीआईएसएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है. जिससे पशु या कोई बाहरी व्यक्ति ऑपरेशनल क्षेत्र में प्रवेश न कर सके.
लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई एयरपोर्ट

बाबतपुर: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई एयरपोर्ट के ऑपरेशनल क्षेत्र की सुरक्षा के लिए बनाई गई चारदीवारी बुधवार की रात्रि में भारी बारिश के कारण सुबह गिर गई. जिसकी सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर सीआईएसएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है. जिससे पशु या कोई बाहरी व्यक्ति ऑपरेशनल क्षेत्र में प्रवेश न कर सके.

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 56 का निर्माण कार्य चल रहा है और ऊंचाई काफी अधिक है. जिसके चलते जल निकासी का कोई साधन नहीं है. रात में भारी बारिश होने के चलते चारदीवारी के समीप काफी मात्रा में जल जमाव हो गया. जिसकी वजह से चारदीवारी गिर गई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें