इस वजह से परिवहन विभाग ने बंद की वाराणसी से लखनऊ वॉल्वो बस सेवा, यात्रियों को हो रही परेशानी

Shubham Bajpai, Last updated: Sat, 18th Sep 2021, 5:21 PM IST
  • वाराणसी से लखनऊ तक चलने वाले रोडवेज वॉल्वो बस सेवा को परिवहन विभाग ने बंद कर दिया. परिवहन विभाग ने घाटे की वजह से इस बस सेवा को बंद कर दिया गया है. विभाग के अनुसार, 31 अगस्त 2021 को इन बसों का अनुबंध खत्म हो गय था और इस बसों से विभाग का घाटा भी हो रहा है जिस वजह इन्हें बंद कर दिया गया.
इस वजह से परिवहन विभाग ने बंद की वाराणसी से लखनऊ वॉल्वो बस सेवा (HT FILE)

वाराणसी. कोरोना का असर कई रोजमर्रा की सुविधाओं में भी देखने को मिल रहा है. अब कोरोना की वजह से कम हुए यात्रियों की संख्या के चलते परिवहन विभाग ने वाराणसी से लखनऊ तक चलने वाले रोडवेज वॉल्वो बस सेवा को बंद कर दिया गया है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग में घाटे की वजह से इस सेवा को बंद किया गया है.

घाटे के चलते बंद की गई बस सेवा

यूपीएसआरटीसी के जनसंपर्क अधिकारी अनवर अंजार ने बताया कि वॉल्वो बस सेवा बंद रखने का निर्णय विभाग के द्वारा लिया गया है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार वॉल्वो बस में यात्री की संख्या कम होने की वजह से विभाग का घाटा हो रहा था, जिस वजह से इस सेवा को बंद कर दिया गया.

आज से शुरू हो रही है UP बोर्ड 10वीं-12वीं की अंक सुधार परीक्षाएं, STF की निगरानी रहेंगे परीक्षा केंद्र

बसों का अनुबंध 31 अगस्त को हुआ खत्म

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगातार वॉल्वो बस चलाने में विभाग का काफी घाटा हो रहा  था. जिसको चलते बसों का वॉल्वो बसों का अनुबंध 31 अगस्त 2021 को खत्म कर दिया गया. वॉल्वो बस सेवा बंद होने की सूचना मिलते ही ऑनलाइन टिकट की बुकिंग भी बंद हो गई है.

मोदी जन्मदिन: वाराणसी में SP कार्यकर्ताओं ने गंगा में थाली-घंटी बजाकर बेरोजगार दिवस मनाया

बता दें कि बस की सेवा खत्म करने होने की वजह से अब इन बसों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि विभाग की लग्जरी बसों का उपयोग करने वाले यात्रियों के लिए यह निर्णय परेशानी का सबब बन सकता है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें