इस वजह से परिवहन विभाग ने बंद की वाराणसी से लखनऊ वॉल्वो बस सेवा, यात्रियों को हो रही परेशानी
- वाराणसी से लखनऊ तक चलने वाले रोडवेज वॉल्वो बस सेवा को परिवहन विभाग ने बंद कर दिया. परिवहन विभाग ने घाटे की वजह से इस बस सेवा को बंद कर दिया गया है. विभाग के अनुसार, 31 अगस्त 2021 को इन बसों का अनुबंध खत्म हो गय था और इस बसों से विभाग का घाटा भी हो रहा है जिस वजह इन्हें बंद कर दिया गया.

वाराणसी. कोरोना का असर कई रोजमर्रा की सुविधाओं में भी देखने को मिल रहा है. अब कोरोना की वजह से कम हुए यात्रियों की संख्या के चलते परिवहन विभाग ने वाराणसी से लखनऊ तक चलने वाले रोडवेज वॉल्वो बस सेवा को बंद कर दिया गया है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग में घाटे की वजह से इस सेवा को बंद किया गया है.
घाटे के चलते बंद की गई बस सेवा
यूपीएसआरटीसी के जनसंपर्क अधिकारी अनवर अंजार ने बताया कि वॉल्वो बस सेवा बंद रखने का निर्णय विभाग के द्वारा लिया गया है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार वॉल्वो बस में यात्री की संख्या कम होने की वजह से विभाग का घाटा हो रहा था, जिस वजह से इस सेवा को बंद कर दिया गया.
बसों का अनुबंध 31 अगस्त को हुआ खत्म
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगातार वॉल्वो बस चलाने में विभाग का काफी घाटा हो रहा था. जिसको चलते बसों का वॉल्वो बसों का अनुबंध 31 अगस्त 2021 को खत्म कर दिया गया. वॉल्वो बस सेवा बंद होने की सूचना मिलते ही ऑनलाइन टिकट की बुकिंग भी बंद हो गई है.
मोदी जन्मदिन: वाराणसी में SP कार्यकर्ताओं ने गंगा में थाली-घंटी बजाकर बेरोजगार दिवस मनाया
बता दें कि बस की सेवा खत्म करने होने की वजह से अब इन बसों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि विभाग की लग्जरी बसों का उपयोग करने वाले यात्रियों के लिए यह निर्णय परेशानी का सबब बन सकता है.
अन्य खबरें
PM मोदी के जन्मदिन पर मिशन मोड में वैक्सीनेशन, कर्मचारियों को मिला बोनस और लंच
स्कूल में बच्चे सिखेंगे गुड और बैड टच, पोस्टर के जरिए शिकायत करने के बारे में होंगे जागरूक