EC ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जारी किया डिस्टर्ब मतदाता फोटो पहचान पत्र

Smart News Team, Last updated: Mon, 25th Jan 2021, 5:50 PM IST
  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर भारत निर्वाचन आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक फोटो आइडेंटी कार्ड यानी पेट ई इपिक लॉन्च किया है. ई इपिक मतदाता पहचान पत्र का एक पीडीएफ संस्करण है. इसकी मान्यता वोटर आईडी कार्ड के समान होगी. .
भारत निर्वाचन आयोग (फाइल तस्वीर)

वाराणसी : भारत निर्वाचन आयोग ने फिलहाल ई इपिक कार्ड की सुविधा 25 जनवरी से 31 जनवरी तक के मध्य चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान शामिल नए मतदाताओं को देने का निर्णय लिया है. आगामी 1 फरवरी 2021 से देशभर के सभी मतदाता इलेक्ट्रॉनिक फोटो आईडेंटिटी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. ई इपिक को मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है तथा इसका प्रिंट आउट भी निकलवाया सकता है. मोबाइल में डिजिटल फॉर्मेट में सेव भी किया सकता है. इस इपिक को भारत निर्वाचन आयोग ने क्यूआर कोड से सुरक्षित किया है. 

ई इपिक के लांच हो जाने से मतदाताओं को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. अब तक मतदाता फोटो पहचान पत्र खो जाने की दशा में मतदाता को मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण का इंतजार करना पड़ता है. जब यह अभियान शुरू होता है तभी उनका दोबारा मतदाता पहचान पत्र बन पाता है. इसके लिए भारत के वोटरों को महीनों इंतजार करना पड़ता है. 

वाराणसी : अब बीएचयू को देश के मूल्यों की शिक्षा का नोडल केंद्र बनाने की तैयारी

ई इपिक के लांच हो जाने से अब इस समस्या का समाधान तुरंत निकल सकेगा. मतदाता फोटो पहचान पत्र खो जाने की दशा में ई इपिक के माध्यम से अपना मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा. अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए वोटर को ई इपिक फार्म वोटर पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या एनबीएसपी पर जाकर ई इपिक डाउनलोड किया जा सकेगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें