बिजली विभाग ने मकान का 12 बार किया निरीक्षण फिर दफ्तर लेने से किया मना
- वाराणसी में किराए पर दफ्तर के लिए बिजली विभाग ने एक मकान का 11 महीने में 12 बार निरीक्षण किया लेकिन आखिर में उसमें सीलन बताते हुए उसे लेने से मना कर दिया.

वाराणसी: किराए पर दफ्तर के लिए बिजली विभाग ने एक मकान का 11 महीने में 12 बार निरीक्षण किया लेकिन आखिर में उसमें सीलन बताते हुए उसे लेने से मना कर दिया. इस मामले में मकान मालिक की तरफ से पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी को शिकायत भेजी गई है.
जानकारी के मुताबिक अभी बिजली विभाग का दफ्तर पहड़िया चौराहे के पास एक निजी बिल्डिंग में है. अनुबंध खत्म होने से पहले सितंबर 2020 में तत्कालीन अधिशासी अभियंता डी के दोहरे ने दौलतपुर इलाके में सत्यपाल सिंह के मकान में दफ्तर खोलने की बात की. सत्यपाल सिंह बिजली विभाग को दफ्तर देने के लिए तैयार हो गए.
वाराणसी में कड़ाह पूजा में कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी, बगैर मास्क के दिखे लोग
इस दौरान अधिशासी अभियंता ने लोक निर्माण विभाग के सर्वे करने के बाद किराया तय करने की बात कही. लेकिन तभी डी के दोहरे का तबादला हो गया और नए अफसर ए के सिंह ने जिम्मा संभाला.
वाराणसी में चाइनीज़ मांझे की तलाश में पुलिस-प्रशासन का छापा
लोक निर्माण विभाग और सदर तहसील की रिपोर्ट के बाद 29,783 रुपए प्रतिमाह का किराया तय हुआ. जब मकान मालिक ने एक्सईएन से किराएदारी अनुबंध और लेआउट डिज़ाइन की मांग की तो उन्होंने मकान में सीलन बताते हुए प्रस्ताव खारिज कर दिया. फिलहाल मकान मालिक सत्यपाल सिंह ने इस मामले में विभाग के एमडी से शिकायत की है.
अन्य खबरें
CM योगी के वाराणसी दौरे से पहले कार्यक्रम में कई बदलाव, जानें नया शेड्यूल
वाराणसी के तुलसी मानसा मंदिर में लिखी गई थी रामचरितमानस, जानें राम काल का इतिहास
वाराणसी सर्राफा बाजार में 05 जुलाई को सोना उछला चांदी पर ब्रेक, आज का भाव