त्योहारी मांगने पहुंचे किन्नरों से मारपीट, थाने पर किया जमकर हंगामा

Smart News Team, Last updated: Wed, 17th Mar 2021, 4:19 PM IST
  • वाराणसी में त्योहारी मांगने पहुंचे 2 किन्नरों के साथ दुकानदार और उसके साथियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस मामले में एक किन्नर का सिर भी फूट गया है.
त्योहारी मांगने पहुंचे किन्नरों से मारपीट, थाने पर किया जमकर हंगामा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में किन्नरों को लोहे की रॉड से मारने और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. हालांकि, किसी तरह से किन्नरों ने वहां से भागकर अपनी जान बनाई. बताया जा रहा है कि होली के खास मौके पर किन्नर त्योहारी मांगने दुकानों पर गए थे. इसी बीच एक दुकानदार और उसके साथियों ने किन्नरों के साथ अभद्र व्यवहार करना और उन्हें पीटना शुरू कर दिया.

इस मामले को लेकर किन्नर थाने पहुंचे और उन्होंने काफी हंगामा किया. किन्नरों ने थाने में दुकानदार के खिलाफ तहरीर दी, साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की. किन्नरों का नाम नगीना और सानिया है, जो कि होली के अवसर पर साड़ी की दुकान में त्योहारी मांगने के लिए गए थे. दुकान गौतम वर्मा की है. मामले के बारे में किन्नरों ने बताया कि वहां उन्हें देख दुकानदार और उसके साथियों ने उनसे अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया, साथ ही उन्हें दौड़ाकर लोहे की रॉड से मारने भी लगे.

कालोनाइजरों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर नैपुरा के लोग धरने पर बैठे

किन्नरों केमुताबिक उन्होंने किसी तरह से भागकर वहां से अपनी जान बचा ली. लेकिन इस मारपीट में ही नगीना नाम के किन्नर का सिर फूट गया. वहीं, बाकी किन्नरों को जब यह खबर लगी तो उन्होंने थाने जाकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने मामले को लेकर तहरीर भी दी, साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. दूसरी और दुकानदार का कहना है कि वह जबरदस्ती 2100 रुपए मांग रहे थे, साथ ही 500 रुपए से कम लेना नहीं चाहते थे.

वाराणसी में रोप-वे की तैयारी, विकास प्राधिकरण ने शासन को लिखी चिट्ठी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें