अयोध्या राम मंदिर निर्माण को धन संग्रह अभियान की टोली में शामिल होंगे सम विचारक

वाराणसी :मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या में प्रस्तावित श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर आगामी 15 जनवरी से काशी में चलाए जाने वाले धन संग्रह अभियान की टोली में सम विचारक कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा.
रविवार को धन संग्रह अभियान को लेकर काशी के उत्तरी जोन की हुई बैठक में संपूर्ण समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्य वक्ता एवं काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश चंद्र ने कहा कि अयोध्या में प्रस्तावित श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर आगामी 15 जनवरी से प्रथम चरण के लिए काशी में धन संग्रह अभियान की शुरुआत की जा रही है. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण का अभियान एक फरवरी से 15 फरवरी तक के मध्य पूरा किया जाएगा.
बताया कि अभियान के दौरान हिंदू परिवारों से वृहद जनसंपर्क किया जाएगा. इस अभियान में संपूर्ण समाज की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी. अभियान की सफलता का मूल मंत्र देते हुए प्रांत प्रचारक ने कहा कि एक भी हिंदू छूटा तो आध्यात्मिक चक्र टूटा इस तर्ज पर समाज के अंतिम व्यक्ति से संपर्क कर धन संग्रह किया जाएगा. उन्होंने बताया कि काशी में धन संग्रह करने के लिए 2 जोन बनाए गए हैं. दोनों जोन में हिंदू समाज के अंतिम व्यक्ति तक संपर्क करने के लिए सम विचारक कार्यकर्ताओं की टोली तैयार की जा रही है.
विधवा के बाग से मिट्टी खोदने से मना करने पर पुरे परिवार को पीटा, एक अरेस्ट
इसके लिए अभियान की रूपरेखा एवं कार्यप्रणाली पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर योजना बना ली गई है. बैठक में संघचालक वीरेंद्र पूर्वी उत्तर प्रदेश अभियान समिति के सदस्य डॉ हेमंत गुप्ता काशी प्रांत से अभियान प्रमुख डॉ अंजना श्रीवास्तव काशी उत्तर के अभियान प्रमुख राजन तिवारी के अलावा राष्ट्रीय स्वयं संघ काशी प्रांत से गौरी शंकर दीनदयाल राकेश गुलाब अमरदीप रतनदीप सुरेंद्र कुमार प्रमोद कुमार राम त्रिपाठी राजेश कुमार राकेश कुमार श्रीप्रकाश दीपक कुमार अरविंद कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
अन्य खबरें
वाराणसी: कुरुक्षेत्र पोखरे में गिरने से सफाईकर्मी की मौत, जांच में जुटी पुलिस
कोरोना संक्रमण इफेक्ट: वाराणसी में 25 हजार बैंक खाते स्ट्रेस लिस्ट में शामिल
वाराणसी: मडुवाडीह थानाध्यक्ष हुए लाइन हाजिर, वहीं SP ग्रामीण का हुआ तबादला
वाराणसी के रोहनिया में किसानों को जागरूक करने के लिए किसान मेले का आयोजन