पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर ठगों ने बनाया फर्जी ट्रस्ट, 10 के खिलाफ केस दर्ज
- वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर फर्जी ट्रस्ट बनाकर ठगी की जा रही थी. उप निबंधन सदर द्वितीय की तहरीर पर पुलिस ने 10 ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
_1603445925403_1603445935526_1604039335867.jpg)
वाराणसी. वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर फर्जी ट्रस्ट बनाकर ठगी करने वाले 10 लोगों के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पुलिस कर रही है. ठगों ने 'प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जन कल्याणकारी ट्रस्ट' के नाम से रजिस्ट्रेशन करवाया था. पुलिस ने बताया कि इस ट्रस्ट के जरिए संभ्रांत लोगों से ठगी की जाती थी. उप निबंधक सदर द्वितीय की तहरीर पर पुलिस ने 10 ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उन्हीं के नाम से फर्जी ट्रस्ट बनाकर शहर के सम्मानित लोगों से ठगी की जा रही थी. उप निबंधक सदर द्वितीय ने इसका खुलासा किया. उप निबंधक सदर द्वितीय ने बताया कि दुर्गाकुंड क्षेत्र के कबीर नगर निवासी अजय पांडेय ने 14 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जन कल्याणकारी ट्रस्ट' के नाम से रजिस्ट्रेशन करवाया था. दस्तावेज की जांच की तो अजय का फर्जीवाड़ा बाहर आया. उप निबंधक सदर द्वितीय ने बताया कि इस फर्जी ट्रस्ट के ट्रस्टी 10 लोग हैं.
मुख्तार अंसारी के करीबी महेंद्र जायसवाल पर पुलिस की कार्रवाई, दो मकानों की कुर्की
उप निबंधक सदर द्वितीय ने ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में केस दर्ज करवाया है. अजय पांडेय के अलावा वाराणसी का प्रदीप कुमार सिंह, सरसौली कैंट की प्रिया श्रीवास्तव, हुकुलगंज कैंट का अनिल, अर्दली बाजार का शाहबाज खान, बलिया जिले के बैरिया का रवींद्रनाथ पांडेय,अनेई की रंजीता सिंह, महागांव गरथमा का विकास मिश्रा, बलिया के बेलहरी का अविनाश सिंह और नवलपुर बसही का सोनू कुमार गुप्ता शामिल है.
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना धड़ाम चांदी की चमक बढ़ी, सब्जी मंडी थोक रेट
इस मामले में इंस्पेक्टर कैंट राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उप निबंधक सदर द्वितीय के तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही मामले में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अन्य खबरें
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना धड़ाम चांदी की चमक बढ़ी, सब्जी मंडी थोक रेट
वाराणसी: अधीक्षण अभियंता ने लगाया महिला पर दबाव बनाने का आरोप, मुकदमा दर्ज
युवती के घर के पास इनोवा से बदमाशों ने लगाया चक्कर, ग्रामीणों ने देखा मचा हड़कंप
सावधान, मार्केट में आ गया है 200 का ऐसा नकली नोट, जाली नोट के साथ एक अरेस्ट