वाराणसी: मासूम बेटे की मौत से गुस्साए परिजनों का हंगामा, शव को लेकर धरने पर बैठे

Smart News Team, Last updated: Sun, 3rd Jan 2021, 12:27 AM IST
  • बताया जा रहा है कि इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद परिजन हंगामा करने लगे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव के साथ धरने पर बैठ गए.
परिजनों से बात करते सिटी एसपी.

वाराणसी- कपसेठी थाना क्षेत्र के सरोवा आकोड़ा निवासी बच्चन लाल के 14 वर्षीय पुत्र आकाश बीते दिनों खेत की मेड़ पर फिसलकर गिर गया था. जिसके बाद उसके कमर में चोटें आई. बीते 31 दिसंबर को लंका स्थित रश्मि नगर कॉलोनी में नोबेल डायग्नोस्टिक एमआरआई कराने पहुंचे. एमआरआई से पहले आकाश को इंजेक्शन लगाया गया. इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी. बताया जा रहा है कि इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद परिजन हंगामा करने लगे.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव के साथ धरने पर बैठ गए. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजन शव उठाने को तैयार नहीं हुए.

स्थानीय लोगों को भी लेना होगा फास्टैग, नहीं बनेगा टोल पास

मृतक के पिता ने लंका इंस्पेक्टर ने तहरीर को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. मृतक आकाश के परिजनों का आरोप है कि तीन दिन तक शव रखने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. परिजनों का आरोप है कि लंका थाने के थानेदार बात तक करने को तैयार नहीं हुए. बताते चलें कि परिजन अभी भी शव के साथ धरने पर बैठे हुए हैं.

वाराणसी मंत्री जी की बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने का वीडियो वायरल होने पर बवाल

वाराणसी: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के दोनों प्रवेश द्वार का हो रहा विस्तार

बरेका में 9000 अश्व शक्ति के रेल इंजन निर्माण के लिए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर

स्थानीय लोगों को भी लेना होगा फास्टैग, नहीं बनेगा टोल पास

कानपुर में तैयार रिवॉल्वर 'प्रहार' ब्रिटेन की 'वेब्ले स्कॉट’ को देगी टक्कर

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें